New Delhi, 19 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने Tuesday को Odisha में कैपिटल रीजन रिंग रोड के निर्माण को मंजूरी दे दी. इसको लेकर BJP MP अपराजिता सारंगी ने Prime Minister मोदी का आभार जताया है.
BJP MP अपराजिता सारंगी ने से बातचीत में कहा कि Prime Minister मोदी की Government ने भूमि विकास पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित किया है. आज भुवनेश्वर और Odisha निवासियों के लिए एक शुभ दिन है क्योंकि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 111 किलोमीटर लंबे कैपिटल रीजन रिंग रोड, भुवनेश्वर और कटक के बीच छह लेन वाले बाईपास को मंजूरी दे दी है. 8,307 करोड़ की राशि मंजूर की गई है. यह रिंग रोड बहुप्रतीक्षित थी. मैंने इसके लिए Prime Minister से मुलाकात कर लिखित में रिंग रोड के लिए आग्रह किया था. इसके अलावा Union Minister नितिन गडकरी का भी ध्यानाकर्षण किया था. आज दोनों नेताओं का आशीर्वाद Odisha को मिला है, इसके लिए आभार.
उन्होंने कहा कि इस रोड के बनने से उस क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा. निश्चित तौर पर वहां रोजगार का सृजन भी होगा.
बता दें कि यह परियोजना तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच-55, एनएच-57, एनएच-655) और एक राज्य राजमार्ग (एसएच-65) को जोड़ती है, जिससे Odisha के प्रमुख आर्थिक, सामाजिक और लॉजिस्टिक्स केंद्रों को निर्बाध कनेक्टिविटी मिलती है.
वहीं, उन्होंने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपPresident के पद के उम्मीदवार की घोषणा को लेकर कहा कि एनडीए की तरफ से सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित किया गया है. पीएम मोदी ने राधाकृष्णन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कई राज्यों में उन्होंने समर्पण और निष्ठा के साथ काम किया है. उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि वह उपPresident बनने के बाद देश के लिए अच्छा काम करेंगे.
–
एएसएच/एबीएम