‘परिणीता’ के 20 साल पूरे, श्रेया घोषाल ने स्वानंद किरकिरे और शांतनु मोइत्रा के साथ पुरानी दोस्ती का मनाया जश्न

Mumbai , 19 अगस्त . मशहूर फिल्मकार प्रदीप सरकार की फिल्म ‘परिणीता’ को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर मूवी को फिर से री-रिलीज किया गया है. इसका सुपरहिट गाना पीयू बोले को श्रेया घोषाल ने गाया था.

इस गाने और फिल्म के साथ ही सिंगर की दोस्ती दो लोगों से हुई थी. फिल्म और दोस्ती के 20 साल पूरे होने पर श्रेया घोषाल ने एक गाना गाकर इसे सेलिब्रेट किया. इसका एक वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके अंत में उनके दो जिगरी दोस्त स्वानंद किरकिरे और संगीतकार शांतनु मोइत्रा भी दिखाई देते हैं.

श्रेया घोषाल ने अपने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर करते हुए लिखा, “लो, जी, पेश है पीयू बोले का लेटेस्ट वर्जन जो कभी रिलीज नहीं हुआ. हम परिणीता के 20 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, लेकिन उससे भी बढ़कर, इस साल हमारी दोस्ती के भी 20 साल पूरे हो रहे हैं. वो तिकड़ी जिसे दुनिया ने बहुत प्यार किया.”

श्रेया और सोनू निगम द्वारा गाए गए पीयू बोले को विद्या बालन और सैफ अली खान पर फिल्माया गया है. ‘परिणीता’ का संगीत शांतनु मोइत्रा ने तैयार किया है, जबकि इसके गीत स्वानंद किरकिरे ने लिखे हैं.

गीतकार स्वानंद किरकिरे ने ‘परिणीता’ को एक सपने की तरह बताया है. उन्होंने कहा, “‘परिणीता’ का गीत मेरे लिए एक सपने की तरह था, जहां गीत और संगीत ने एकदम तालमेल बिठाया. हर गाना गहरी भावनाओं से जन्मा है, चाहे वह ‘पियू बोले’ की कोमलता हो, ‘कस्तो मज्जा’ की मस्ती हो या ‘कैसी पहेली जिंदगानी’ का चंचल अंदाज. शांतनु के संगीत ने मेरे शब्दों को जैसे पंख दे दिए और श्रेया, सोनू और सुनिधि की आवाज ने उनमें जान डाल दी थी. विद्या और सैफ ने मिलकर इस गाने को पर्दे पर और जीवंत कर दिया था. दो दशक बाद इन गानों को फिर से अलग रूप में सुनकर ऐसा लग रहा था, जैसे कोई पुराना खत खोल रहा हूं.”

उन्होंने आगे कहा, “विधु विनोद चोपड़ा का मैं शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमें काव्यात्मक लेखन की आजादी दी और आत्मविश्वास दिया.”

संगीतकार शांतनु मोइत्रा का कहना है कि इस संगीत ने समय की कसौटी पर खुद को साबित किया है.

जेपी/जीकेटी