New Delhi, 19 अगस्त . दिल्ली Government ने Tuesday को स्ट्रेस मैनेजमेंट को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. इसके तहत दिल्ली के पांच अस्पतालों में स्ट्रेस मैनेजमेंट के लिए विशेष ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) सर्विस शुरू की जाएगी.
दरअसल, स्ट्रेस मैनेजमेंट पहल के तहत आयुष (आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध, और होम्योपैथी) की मदद से लोगों के मानसिक तनाव को कम करने का प्रयास किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट को ट्रायल के तौर पर तिब्बिया कॉलेज और पांच अन्य अस्पतालों में शुरू किया जाएगा. यह पहल अगले हफ्ते से शुरू होगी.
दिल्ली Government का लक्ष्य यूनानी, होम्योपैथी और मेडिटेशन जैसी वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों के जरिए लोगों को मानसिक तनाव से राहत दिलाना है. यह पहल उन लोगों के लिए मददगार होगी जो तनाव, चिंता और अन्य मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं.
इसके अलावा, दिल्ली Government ने Tuesday को हुई कैबिनेट बैठक में नर्सिंग इंटर्न्स के स्टाइपेंड को 500 रुपए से बढ़ाकर 13,150 करने का फैसला किया है.
दिल्ली सीएमओ के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी गई है. बयान में कहा गया कि Tuesday की कैबिनेट बैठक में दिल्ली Government ने नर्सिंग इंटर्न्स के स्टाइपेंड को 500 से बढ़ाकर 13,150 रुपए कर दिया है, यह 26 गुना अभूतपूर्व बढ़ोतरी है. यह सिर्फ आर्थिक निर्णय नहीं, बल्कि उन नर्सिंग इंटर्न्स की निष्ठा, त्याग और सेवा का सम्मान है, जो दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था के मजबूत स्तंभ हैं. दिल्ली Government यह सुनिश्चित कर रही है कि मेहनत करने वाले हर स्वास्थ्यकर्मी को उसका हक, पहचान और सम्मान मिले.
साथ ही, दिल्ली Government ने जनता की समस्याओं के समाधान को और अधिक सुगम व प्रभावी बनाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत दिल्ली Government, दिल्ली Police, डीडीए, एमसीडी, एनडीएमसी और दिल्ली कैंट बोर्ड की सेवाएं एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी.
इस महत्वाकांक्षी पहल को साकार करने के लिए कैबिनेट की बैठक में ‘दिल्ली मित्र’ ऐप लॉन्च करने का फैसला लिया गया. इस ऐप के जरिए दिल्लीवासी केवल अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर अपनी शिकायतें सीधे Government तक पहुंचा सकेंगे.
–
एफएम/