गुजरात की हेरिटेज सिटी करेगी विभिन्न अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स इवेंट्स की मेजबानी

गांधीनगर, 19 अगस्त . व्यापार एवं साहस के लिए विख्यात राज्य Gujarat अब खेल-कूद क्षेत्र में वैश्विक मानचित्र पर दिखने के लिए तैयार है. आगामी वर्षों में Gujarat की हेरिटेज सिटी Ahmedabad में विख्यात अंतरराष्ट्रीय गेम्स का आयोजन होने वाला है, जो राज्य के लिए गर्व की बात है.

2025 में ही तीन बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप, एक्वाटिक्स चैम्पियनशिप तथा एशियन फुटबॉल कन्फेडरेशन अंडर-17 (एएफसी यू-17) एशियन कप क्वालीफायर आयोजित होंगे और विश्वभर के शीर्ष खिलाड़ी Ahmedabad के अतिथि बनेंगे.

Ahmedabad के नारणपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आगामी 24 से 30 अगस्त के दौरान प्रतिष्ठित कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन होने जा रहा है. इस चैम्पियनशिप में 29 देशों के 350 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. इसके बाद सितंबर-अक्टूबर में एशियन एक्वाटिक्स चैम्पियनशिप 2025 आयोजित होगी, जिसमें चीन, जापान एवं कोरिया जैसे देशों के तैराक हिस्सा लेंगे.

उल्लेखनीय है कि India 22 से 30 नवंबर, 2025 के दौरान आयोजित एएफसी यू-17 एशियन कप सऊदी अरब 2026 क्वालीफायर के सात मेजबान देशों में से एक है. India में आयोजित सभी मैच Ahmedabad के ट्रांसस्टेडिया द एरेना में आयोजित होंगे. Ahmedabad में आयोजित क्वालीफायर में ग्रुप डी के मैच होने वाले हैं, जिसमें भारत, ईरान, फिलिस्तीन, चीनी ताइपे और लेबनान जैसे देश भाग लेंगे.

वर्ष 2026 में एशियन वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप तथा आर्चरी एशिया पैरा कप, वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन भी Ahmedabad में होगा. इसके अतिरिक्त India ने वर्ल्ड Police एंड फायर गेम्स 2029 का आयोजन करने का सम्मान भी प्राप्त किया है और यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट Gujarat के Ahmedabad, गांधीनगर एवं एकतानगर (केवडिया) में आयोजित होंगे.

हाल ही में 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए India की दावेदारी मंजूर की गई है और इस इवेंट के लिए मेजबान शहर के रूप में Ahmedabad का चयन किया गया है. सभी इवेंट्स राज्य को मल्टी-स्पोर्ट हाई-परफॉर्मेंस स्थल के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पायदान सिद्ध होंगे.

Gujarat के Chief Minister के रूप में Narendra Modi ने राज्य को खेलकूद के क्षेत्र में वैश्विक मानचित्र पर लाने का जो सपना देखा था, उसे आज Chief Minister भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में Gujarat Government साकार कर रही है. आज राज्य में विश्व स्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर है और खिलाड़ी खेलकूद क्षेत्र में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं.

इसमें तत्कालीन Chief Minister Narendra Modi द्वारा शुरू की गई खेल महाकुंभ पहल का योगदान उल्लेखनीय है. Chief Minister भूपेंद्र पटेल द्वारा लॉन्च की गई नई स्पोर्ट्स पॉलिसी 2022-27 ने Gujarat के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया है. अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तथा सुविधाओं के कारण Gujarat अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित करने में सक्षम बना है.

एसके/एबीएम