New Delhi, 19 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने Tuesday को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान Prime Minister मोदी ने भारत-चीन सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के महत्व पर बल दिया. साथ ही उन्होंने सीमा विवाद के निष्पक्ष, तर्कसंगत और दोनों पक्षों के लिए स्वीकार्य समाधान के प्रति India की प्रतिबद्धता दोहराई.
पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने लिखा, “विदेश मंत्री वांग यी से मिलकर खुशी हुई. पिछले साल कजान में President शी जिनपिंग के साथ मेरी मुलाकात के बाद से भारत-चीन संबंधों में एक-दूसरे के हितों और संवेदनाओं का सम्मान करते हुए लगातार प्रगति हुई है. मैं एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर तियानजिन में हमारी अगली मुलाकात का इंतजार कर रहा हूं. India और चीन के बीच स्थिर, विश्वसनीय और रचनात्मक संबंध क्षेत्रीय और वैश्विक शांति व समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.”
Prime Minister ने पिछले साल कजान में President शी जिनपिंग के साथ हुई अपनी मुलाकात के बाद से भारत-चीन संबंधों में स्थिर और सकारात्मक प्रगति का स्वागत किया.
उन्होंने कहा, “आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी संवेदनशीलता के आधार पर दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार हुआ है, जिसमें कैलाश मानसरोवर यात्रा की बहाली भी शामिल है.”
पीएम मोदी ने President शी के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए तियानजिन में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने की सहमति जताई. उन्होंने चीन की एससीओ अध्यक्षता का समर्थन किया और कहा कि वह तियानजिन में President शी से मुलाकात के लिए उत्सुक हैं.
Prime Minister ने यह भी कहा कि India और चीन के बीच स्थिर, विश्वसनीय और रचनात्मक संबंध क्षेत्रीय और वैश्विक शांति व समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.
बता दें कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी Monday को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर New Delhi पहुंचे. इस यात्रा के दौरान वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों (एसआर) की वार्ता में शामिल होंगे.
–
एफएम/एबीएम