गया, 19 अगस्त . बिहार के उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा Tuesday को गया पहुंचे, जहां सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर तीखा हमला बोला.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने पहले निर्वाचन आयोग का अपमान किया और अब धमकी दे रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष की भूमिका ऐसी नहीं होनी चाहिए. राहुल गांधी ने सारी मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है. जो लोग संविधान का सम्मान नहीं करते, वे कभी जनता का भरोसा हासिल करके सरकार नहीं बना सकते.
उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने राहुल गांधी पर बिहार की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस तरह की यात्राओं से कांग्रेस को कुछ हासिल नहीं होगा, क्योंकि जनता उनकी असलियत जान चुकी है. राहुल गांधी की भाषा अपमानजनक और गुंडों जैसी है. वे संवैधानिक संस्थाओं को डराने का काम कर रहे हैं. आगामी चुनावों में हार की आशंका से वे ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं, जो संसदीय परंपराओं के खिलाफ है. कांग्रेस और राहुल गांधी का देश की संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा खत्म हो चुका है. जनता सही समय पर ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी.
उन्होंने बोधगया में 22 अगस्त को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा, “22 अगस्त को मगध क्षेत्र के लिए गौरव का दिन होगा. प्रधानमंत्री का गया आगमन इस क्षेत्र के लोगों के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा.”
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी बोधगया में महाबोधि मंदिर कॉरिडोर और विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर जैसी बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे. इन परियोजनाओं से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. हर कोई पीएम के स्वागत के लिए उत्साहित है. हम सभी से अपील करते हैं कि इस कार्यक्रम में जरूर शामिल हों. ये परियोजनाएं गया और मगध क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी.
–
एकेएस/एबीएम