‘2014 के बाद देश की अर्थवयवस्था मजबूत हुई’, जफर इस्लाम ने की केंद्र सरकार की तारीफ

New Delhi, 19 अगस्त . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने Tuesday को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र Government की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही उन्होंने पूर्व की कांग्रेस Government की नीतियों को भी कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस के शासन में देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी, लेकिन 2014 के बाद देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और पूरी दुनिया में तेजी से दौड़ रही है.

जफर इस्लाम ने कहा, “जिस तरह की नीतियां 2014 से India के Prime Minister Narendra Modi ने अपनाई हैं, आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि देश की अर्थव्यवस्था न सिर्फ मजबूत हुई है, बल्कि तेजी से दौड़ रही है. पूरी दुनिया की सभी संस्थाओं और अर्थशास्त्रियों की तरफ से भी India की अर्थव्यवस्था को लेकर बस पॉजिटिव सिग्नल ही आ रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “जब लोग कहते हैं कि ‘इंडिया इज शाइनिंग स्टार,’ तो कांग्रेस को दर्द होता है, क्योंकि 2004 में जब हमने इन्हें देश की अर्थव्यवस्था सौंपी थी, तो उस वक्त देश की इकॉनमी बहुत अच्छी हालत में थी, लेकिन 2014 में जब उन्होंने वही इकॉनमी हमें वापस सौंपी, तो सारे माइक्रो इकोनॉमी पैरामीटर (सूक्ष्म आर्थिक मानदंड) बहुत ही खराब अवस्था में थे.”

जफर इस्लाम ने दुनिया की आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए कहा, “ऐसे समय में जब दुनिया आर्थिक उथल-पुथल और मूल्य निर्धारण चुनौतियों से जूझ रही है, अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियां India की अर्थव्यवस्था के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखती हैं. यह परिवर्तन Government के नीतिगत उपायों और सुधारों के कारण संभव हुआ है. वैश्विक परिदृश्य में देखें तो अमेरिका और यूके में मुद्रास्फीति हमसे कहीं अधिक है. आज पूरी दुनिया मुद्रास्फीति की चुनौती से जूझ रही है, लेकिन India में यह नियंत्रण में है. कांग्रेस अक्सर खाद्य मुद्रास्फीति पर चर्चा करती थी, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि आज India में खाद्य मुद्रास्फीति -1.6% है, यानी खाने-पीने की वस्तुओं के दाम घटे हैं.”

उन्होंने कहा, “लोग टैरिफ को लेकर चिंतित हैं, लेकिन India उन देशों में शामिल है, जहां इसका सबसे कम असर होगा, क्योंकि हमारी घरेलू खपत मजबूत है. Government द्वारा शुरू किए गए GST और अन्य कर उपायों में अगली पीढ़ी के सुधारों से हमारी जीडीपी को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने भी इस लचीलेपन को स्वीकार किया है. मोदी Government के नीतिगत उपायों के कारण हमारा देश ज्यादातर अप्रभावित रहेगा.”

जफर इस्लाम ने कहा, “Prime Minister मोदी देश की जनता के बारे में सोचते हैं और कांग्रेस पार्टी परिवार के बारे में सोचती है. कांग्रेस ने देश का सत्यानाश किया और देश को चरमराती हालत में छोड़ा था. लेकिन, आज देश मजबूत है, देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है, और देशवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं. हम विकसित India के संकल्प को लेकर चल रहे हैं. मैं लगातार तीन बार एक स्थिर और मजबूत Government चुनने के लिए अपने देश की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. इंडोनेशिया, मलेशिया जैसे देश एक्सपोर्ट पर निर्भर हैं, लेकिन हमको इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है. 11वें स्थान से 4थे स्थान पर हमारी अर्थव्यवस्था पहुंच गई है. हमारी इकॉनमी लगातार बढ़ रही है. हमने साढ़े 17 करोड़ से ज्यादा नौकरियां क्रिएट की हैं, जो यूपीए Government से ज्यादा है.”

एफएम/केआर