Mumbai , 19 अगस्त . पिछले कुछ समय से साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज Actor ममूटी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही थीं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और वह स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं. इन खबरों ने उनके चाहने वालों को काफी परेशान कर दिया था. social media पर फैंस लगातार उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे थे और हर दिन ममूटी की हेल्थ अपडेट का इंतजार कर रहे थे.
लेकिन अब ममूटी के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि अब ममूटी पूरी तरह स्वस्थ हैं और एक बार फिर से पहले की तरह एक्टिव हो गए हैं. इस खुशखबरी की पुष्टि खुद उनके प्रोड्यूसर जॉर्ज और एंटो जोसेफ ने की है. उन्होंने social media पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि ममूटी अब बिल्कुल फिट हैं और जल्द ही एक्शन मोड में लौटने वाले हैं.
इतना ही नहीं, ममूटी के मेकअप मैन ने भी इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया है जिसमें ममूटी हाथ जोड़कर कैमरे के सामने खड़े हैं. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मैं आप सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन करता हूं. मेरी आंखें खुशी से नम हैं. मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरे लिए दुआ की, जिन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया और अपना प्यार दिया. शुक्रिया!”
इस पोस्ट के बाद social media पर ममूटी के फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. कई लोग उनकी तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं.
एक फैन ने लिखा, “यू आर स्ट्रॉन्ग ममूटी! हम सब आपके साथ हैं.”
वहीं एक और फैन ने कहा, “अब आपकी अगली फिल्म का इंतजार नहीं हो रहा, जल्दी से स्क्रीन पर दिखिए सर.” कई फैंस ने दिल और दुआओं वाले इमोजी के साथ अपनी खुशी जाहिर की.
–
पीके/केआर