वोटर अधिकार यात्रा को नहीं मिल रहा बिहार की जनता का समर्थन: शाहनवाज हुसैन

पटना, 19 अगस्त . भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर निशाना साधा. उन्होंने Tuesday को प्रेसवार्ता में दावा किया कि राहुल गांधी की इस यात्रा को बिहार की जनता सिरे से खारिज कर रही है. जनता के बीच अब इस यात्रा का कोई मतलब नहीं रह गया है.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वो लगातार राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को फॉलो कर रहे हैं. वो उन सभी जगहों पर जा रहे हैं, जहां राहुल गांधी अपनी टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं. अब तक कहीं पर भी उन्हें लोगों का समर्थन मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है. बिहार की जनता उनकी इस यात्रा में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. ऐसी स्थिति में राजनीतिक लिहाज से उनकी यह यात्रा किसी भी सूरत में फायदेमंद साबित होने वाली नहीं है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की इस यात्रा में बिहार के लोगों का अपमान किया जा रहा है. दलितों का अपमान किया जा रहा है, जिसे हम किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं.

शाहनवाज ने दावा किया कि कांग्रेस की दाल इस बार नहीं गलेगी. उन्होंने कहा, “वो धमकी दे रहे हैं, लेकिन वो शायद यह भूल रहे हैं कि यह बिहार है, जहां पर धमकी वमकी नहीं चलती है. इस बार हम लोग बिहार में जीत का परचम लहराने जा रहे हैं. साथ ही, हम लोग कांग्रेस को बिहार में जीरो पर आउट करेंगे. तेजस्वी यादव की स्थिति ऐसी हो जाएगी कि उन्हें विपक्ष के नेता का दर्जा भी नहीं मिलेगा. सच्चाई यह है कि राहुल गांधी के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, तो उन्होंने चुनाव आयोग को मुद्दा बनाकर उस पर हमला कर रहे हैं. बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने वाले राहुल गांधी को संविधान पर बोलने का कोई नैतिक हक नहीं है.”

उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार में एनडीए 200 से ज्यादा सीटों पर जीत का परचम लहराएगी. उन्होंने कहा कि एनडीए बिहार में एकजुट है. कहीं कोई मतभेद नहीं है. हम लोग एक साथ बिहार में चुनाव लड़ेंगे.

अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, ” हमारी सरकार ने 35 फीसदी महिलाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया. बिहार में डोमोसाइल नीति लागू की. बिहार पुलिस में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए 30 फीसदी आरक्षण का प्रवाधान रखा. इसके अलावा, अब पंचायत में विवाह के लिए टेंट लगाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम लोग पंचायत में मैरिज हॉल बनाने जा रहे हैं. साथ ही, आशा और ममता कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का काम किया है. वहीं, जीविका दीदी को हम लोग 1 करोड़ 44 लाख रुपये देने वाले हैं. बिहार में पहला औद्योगिक पार्क स्थापित किया जाएगा. इस पार्क में 16 हजार 524 करोड़ रुपये निवेश किया जाएगा. 1.9 लाख लोगों को इससे रोजगार मिलेगा. धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से हम लोगों ने गया का नाम गयाजी रखा है. यहां से वंदे भारत जैसे ट्रेन का संचालन हो रहा है. यहां पर हम लोग आर्थिक गतिविधियों को तेज करने की दिशा में काम कर रहे हैं. हम लोग विकास की गति को तेज कर रहे हैं. जल्द ही यहां पर मेट्रो का भी विस्तार किया जाएगा. वहीं, गया जी से दुबई के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की संभावना है. जल्द ही हम इसका आधिकारिक ऐलान करेंगे.”

एसएचके/केआर