दुर्ग, 18 अगस्त . छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णुदेव साय ने दुर्ग जिले में भारतीय जनता पार्टी के नए भिलाई जिला कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने भिलाई नगर निगम के 260 करोड़ रुपए की लागत से तैयार विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
भिलाई में सीएम विष्णुदेव साय ने भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन और भिलाई नगर निगम क्षेत्र में लगभग 241 करोड़ रुपए की लागत से 66 कार्यों का भूमि पूजन और 19 करोड़ रुपए की लागत से 46 कार्यों का लोकार्पण किया. उन्होंने शहर को 260 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी.
Chief Minister ने कहा कि यह भवन भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए नई ऊर्जा का केंद्र बनेगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यालय से कार्यकर्ता रणनीति बनाकर जनता के बीच और अधिक मजबूती से काम करेंगे. इसके लिए उन्होंने जिलेभर के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं.
Chief Minister ने मीडिया से बातचीत करते हुए नक्सलवाद पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमारी Government को करीब 20 महीने हो गए हैं और इस दौरान जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ लगातार मजबूती से मोर्चा संभाला है. पूरे देश में छत्तीसगढ़ Police और सुरक्षा बलों की कार्रवाई की सराहना हो रही है. Prime Minister Narendra Modi और गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने का संकल्प लिया है. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त होगा.
उन्होंने कहा कि Naxalite अब आत्मसमर्पण कर रहे हैं और हमारे जवान बड़ी Naxalite वारदातों को रोकने में लगातार सफल हो रहे हैं.
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने कांग्रेस Government पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल में राज्य में अपराध बढ़ गया था. भाजपा की Government बनने के बाद अपराध पर नियंत्रण हो रहा है और अपराधी कानून के शिकंजे में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत हो रही है और जनता को सुरक्षा का भरोसा मिला है.
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव और पवन साव मंच पर उपस्थित रहे. वहीं, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव और अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
–
एएसएच/डीकेपी