गयाजी, 18 अगस्त . Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी वोटर अधिकार यात्रा के दूसरे दिन Monday की शाम गयाजी पहुंचे. यहां उनका स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया.
यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए एसआईआर को लेकर भाजपा और चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा किया और निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वोट चोरी सीधे संविधान पर आक्रमण है. उन्होंने वोट चोरी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमने चुनाव आयोग को बताया कि कई तरीकों से वोट चोरी किए जा रहे हैं. डुप्लीकेट वोटर, फेक एड्रेस और फेक फोटो के जरिये वोट की चोरी हो रही है. Maharashtra और कर्नाटक में चुनाव के बाद जांच में चोरी पकड़ी गई.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग यह नहीं कहता कि विपक्ष के नेता ने मुद्दा उठाया है, उसकी जांच की जाएगी, उल्टे मुझसे ही एफिडेविट मांगने लगा. चुनाव आयोग कहता है कि पहले शिकायत क्यों नहीं की? कांग्रेस नेता ने कहा कि चोरी चुनाव आयोग की पकड़ में आई है और एफिडेविट हमसे मांगा जा रहा है.
उन्होंने चुनाव आयोग को चुनौती देते हुए कहा कि थोड़ा समय दे दो, पूरा देश आपसे एफिडेविट मांगने का काम करेगा. उन्होंने दावा किया कि जल्द वे सभी राज्यों में वोट की चोरी पकड़कर दिखाएंगे. राहुल गांधी ने आगे एसआईआर की चर्चा करते हुए कहा कि यह नए तरीके से वोट की चोरी करने का तरीका लाया गया है. अब ये लोग नए तरीके से बिहार में चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि बिहार की जनता चुनाव आयोग और भाजपा को एक स्वर से कहेगी कि वोट चोरी नहीं हो सकती है. इससे पहले राहुल गांधी ने औरंगाबाद के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना कर आज की यात्रा की शुरुआत की थी. उनके साथ उनकी इस यात्रा में राजद के नेता तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के घटक दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा कल यानी 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई है. 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर का पूरा सफर होगा. एक सितंबर को Patna में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा.
–
एमएनपी/डीएससी