New Delhi, 18 अगस्त . केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Monday को Lok Sabha में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के हंगामे को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आखिर क्यों जब देश का सम्मान बढ़ता है, तो कांग्रेस के पेट में तकलीफ होती है?
दरअसल, Lok Sabha में ‘अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर India के पहले अंतरिक्ष यात्री : 2047 तक विकसित India के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका’ पर चर्चा होनी थी. इस दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की.
Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो संदेश में कहा कि मैं बड़े व्यथित मन से कह रहा हूं कि कुछ चीजों को तो Political मतभेदों से ऊपर उठकर देखना चाहिए. जब-जब देश के समक्ष गौरव के पल आए, देश गर्व से भर गया. लेकिन, कांग्रेस ने आंसू बहाए, उस पर सवाल उठाए. हमारा चंद्रयान दक्षिणी ध्रुव पर उतरा, देश उल्लास से भरा था. कांग्रेस ने सवाल उठाए. हमारी सेना ने शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया, ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की, देश गर्व से भरा था, लेकिन कांग्रेस ने सवाल उठाए.
उन्होंने आगे कहा कि ‘एयर स्ट्राइक’ हो या ‘ऑपरेशन सिंदूर’, जब हमारी सेना दुश्मन को मारती है और तब जब सारा देश खड़ा हो जाता है, तो कांग्रेस उस पर भी प्रश्न उठाती है. कोशिश करती है कि हमारा नुकसान कितना हुआ है, ये बताओ? हमारे वैज्ञानिक उपलब्धियां हासिल करते हैं, हमारे वैज्ञानिकों ने कोविड की वैक्सीन बनाई और Prime Minister के नेतृत्व में सौ से अधिक देशों में लगी भी. लोगों की जान बची, लेकिन कांग्रेस कहती है कि यह मोदी वैक्सीन है, लगवा मत लेना.”
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि शुभांशु शुक्ला देश के गौरव हैं. आज पूरा देश पलक-पांवड़े बिछाकर उनका स्वागत कर रहा है. ऐसे में जब संसद में उनकी उपलब्धियों पर चर्चा होनी थी, कांग्रेस ने वेल में जाकर हंगामा मचाया. क्या पक्ष और विपक्ष को एक स्वर में शुभांशु शुक्ला का अभिनंदन नहीं करना चाहिए था? क्या देश प्रगति और विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, दुनिया आश्चर्य से देख रही है, कांग्रेस को इस चर्चा में भागीदार नहीं बनना था? आखिर क्यों जब देश का सम्मान बढ़ता है तो कांग्रेस के पेट में तकलीफ होती है? हल्ला-हंगामा, सवाल उठाना.
उन्होंने यह भी कहा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं, क्या देश को गर्व और गौरव से भरने वाले के सम्मान पर सवाल नहीं है? क्या आप उनका अपमान नहीं कर रहे हो? क्या ये आपकी देशभक्ति है? सारा देश देख रहा है, कांग्रेस को जवाब देना पड़ेगा.
–
एसके/एबीएम