सत्ता के दबाव में चुनाव आयोग ने देश के साथ किया धोखा : गोविंद सिंह डोटासरा

jaipur, 18 अगस्त . Rajasthan कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बिहार में मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी और ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर केंद्र Government और चुनाव आयोग को आड़े हाथों लिया.

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “चुनाव आयोग को माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि वह सत्ता के दबाव में आकर देश की जनता के साथ धोखा कर रहा है. यह शर्मनाक है कि चुनाव आयोग और बीजेपी एक-दूसरे का बचाव करने में लगे हैं. चुनाव आयोग ने राहुल गांधी का नाम लेने से परहेज किया, क्योंकि वह उनके नाम से डरते हैं.

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा चुनाव आयोग के बचाव में प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है और फिर चुनाव आयोग बीजेपी के बचाव में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करता है. ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अब जनता का नारा बन चुका है. यह गठजोड़ लोकतंत्र के लिए खतरा है. चुनाव आयोग को निष्पक्षता के साथ काम करना चाहिए, लेकिन वह सत्ता के इशारों पर नाच रहा है.

गोविंद सिंह डोटासरा ने पूर्व Governor सत्यपाल मलिक की प्रशंसा की और केंद्र Government पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सत्यपाल मलिक ने Governor रहते हुए कई ऐतिहासिक कार्य किए, लेकिन उनके कार्यकाल के अंतिम समय में केंद्र Government ने उनका अपमान किया.

उन्होंने कहा, “इसके बावजूद मलिक ने किसानों, सैनिकों और युवाओं के हितों की आवाज बुलंद की और लगातार उनके अधिकारों के लिए संघर्ष किया.”

गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र Government पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. देश का युवा, किसान और सैनिक अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर हैं, लेकिन Government उनकी आवाज को दबाने में लगी है.

उन्होंने आगे कहा कि मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करें और भाजपा की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करें. हमें लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा. राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी जनता के हितों के लिए लगातार लड़ रही है.

एकेएस/जीकेटी