‘वोटर अधिकार यात्रा’ से बिहार में राहुल गांधी की दाल नहीं गलेगी: दिलेश्वर कामत

New Delhi, 18 अगस्त . बिहार के सासाराम से शुरू हुई Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सांसद दिलेश्वर कामत ने कहा कि राहुल गांधी समेत इंडी अलायंस की दाल बिहार में गलने वाली नहीं है. राहुल गांधी की यह यात्रा Sunday को सासाराम से शुरू हुई. 16 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. 25 जिलों को कवर करने के बाद यात्रा का समापन 1 सितंबर को Patna के गांधी मैदान में आयोजित एक जनसभा में होगी.

से बातचीत में जदयू सांसद ने कहा कि बिहार की जनता अनुभवी है और Chief Minister नीतीश कुमार के 20 साल के विकास कार्यों को पहचानती है, जिसके चलते विपक्ष की यह यात्रा प्रभावी नहीं होगी.

चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के आरोपों पर जदयू सांसद ने कहा कि चुनाव आयोग ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए प्रेस वार्ता की है, जिसमें राहुल गांधी से सात दिनों के भीतर हलफनामा (एफिडेविट) दाखिल करने या माफी मांगने को कहा गया.

जदयू सांसद ने कहा कि बिहार की जनता सब कुछ देख रही है कि कैसे इंडी अलायंस के लोग चुनाव आयोग, जो कि एक संवैधानिक संस्था है, पर आरोप लगाते हैं. आयोग संवैधानिक संस्था होने के नाते निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है.

उन्होंने कहा कि बिहार में एसआईआर का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध करना, मृत या फर्जी वोटरों को हटाना और डुप्लिकेशन को खत्म करना है. आयोग की यह प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव के लिए जरूरी है.

एनडीए द्वारा Maharashtra के Governor सीपी राधाकृष्णन को उपPresident पद का उम्मीदवार घोषित करने पर जदयू सांसद दिलेश्वर कामत ने कहा कि सीपी राधाकृष्णन बहुत ही योग्य और अनुभवी व्यक्ति हैं. वह Jharkhand के Governor रह चुके हैं और वर्तमान में Maharashtra के Governor हैं. पहले भी वह साउथ में भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं. हम लोगों को योग्य व्यक्ति मिल रहा है. एनडीए ने एक योग्य उम्मीदवार को आगे बढ़ाया है.

उन्होंने कहा कि उपPresident पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार अनुभवी व्यक्ति हैं. हमारा दोनों सदनों में बहुमत है. हमारी जीत तय है. उन्होंने कहा कि देश को उनके अनुभवों का लाभ होगा. एनडीए वोट देकर भारी मतों से उन्हें जीताएंगे. मैं इंडिया ब्लॉक से भी कहना चाहूंगा कि उन्हें अपना समर्थन देना चाहिए.

डीकेएम/केआर