Lucknow, 18 अगस्त . एनडीए ने उपPresident पद के लिए Maharashtra के Governor सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है. उपPresident पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन को उत्तर प्रदेश के उपChief Minister ब्रजेश पाठक ने शुभकामनाएं दी.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि एनडीए के उपPresident पद के उम्मीदवार राधाकृष्णन को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. मैं Prime Minister Narendra Modi और हमारे नेतृत्व का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.
उन्होंने कहा कि एनडीए ने उपPresident पद के लिए एक योग्य उम्मीदवार दिया है. बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “राष्ट्रसेवा, जनसेवा के लिए समर्पित, कर्मठ एवं अनुभवशील व्यक्तित्व के धनी, वरिष्ठ नेता, तमिलनाडु भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं Maharashtra के महामहिम Governor राधाकृष्णन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपPresident पद का उम्मीदवार घोषित होने पर हार्दिक बधाई एवं विजय की अग्रिम शुभकामनाएं. राष्ट्र के प्रति आपका समर्पण एवं अनुभव निश्चित रूप से देश को आत्मनिर्भर, सशक्त, और विकसित India की दिशा में उच्चतम शिखर तक पहुंचाएगा.“
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “Maharashtra के Governor सीपी राधाकृष्णन को एनडीए की ओर से उपPresident पद के उम्मीदवार घोषित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखने वाले राजनेता जिन्होंने कई राज्यों के Governorों सहित अनेक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं. आपका राष्ट्रहित में समर्पण, दूरदर्शी नेतृत्व एवं निरंतर सेवाभाव निश्चय ही India को नई ऊर्जा और नई दिशा प्रदान करेगा.“
बता दें कि उपPresident पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद पद रिक्त हुआ था. इस पद पर 17 अगस्त को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया गया है. सीपी राधाकृष्णन इस वक्त Maharashtra के Governor हैं. एनडीए ने विश्वास जताया है कि जिस उम्मीदवार का चयन किया गया है, उसे लेकर एनडीए के सभी साथियों ने सहमति जताई है.
–
डीकेएम/एएस