श्रीनगर, 17 अगस्त . जम्मू-कश्मीर के Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल में नाबालिग लड़की की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने इस घटना को ‘अमानवीय और निंदनीय’ करार दिया.
Chief Minister ने मृतक परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं. Chief Minister ने कहा कि इस कुकृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने प्रशासन से इस मामले की शीघ्र और निष्पक्ष जांच कर अपराधियों को कानून के तहत सजा दिलाने का निर्देश भी दिया.
Chief Minister ने social media के माध्यम से अपने संदेश में कहा, “गांदरबल में नाबालिग लड़की की हत्या की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. यह एक अमानवीय और निंदनीय अपराध है. मैं इस पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं. दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.”
वहीं, दूसरी तरफ Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने 16 अगस्त को किश्तवाड़ में बादल फटने की त्रासदी से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने इस आपदा में हुई जनहानि और नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि Government इस कठिन घड़ी में पूरी मजबूती से लोगों के साथ खड़ी है.
मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम उमर अब्दुल्ला ने हालात को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि हम कई कीमती जिंदगियां खो चुके हैं. करीब 55 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. इनमें से कुछ गंभीर घायलों को जम्मू अस्पताल शिफ्ट किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. लगभग 70 से 80 लोग अब भी लापता हैं और उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
–
वीकेयू/डीएससी