सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति के एनडीए उम्मीदवार घोषित, महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम ने दीं शुभकामनाएं

Mumbai , 17 अगस्त . Maharashtra के Governor सीपी राधाकृष्णन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने उपPresident पद के उम्मीदवार के रूप में चुना है. इस घोषणा के बाद राज्य की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है और कई बड़े नेताओं ने उन्हें इस सम्मान के लिए बधाई दी है.

Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने सीपी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए कहा, “Governor राधाकृष्णन को उपPresident पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार बनाए जाने पर हार्दिक बधाई. एक सांसद और विभिन्न राज्यों में Governor रहते हुए उन्होंने विधायी और संवैधानिक मामलों में गहरा अनुभव हासिल किया है. उनका चयन सभी Maharashtraवासियों के लिए गर्व की बात है.”

उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने भी social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर शुभकामनाएं दीं और शिवसेना की ओर से समर्थन की घोषणा की. उन्होंने कहा, “Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में एनडीए ने एक अनुभवी, बुद्धिमान, ईमानदार और राष्ट्रभक्त व्यक्तित्व को सम्मानित किया है. सीपी राधाकृष्णन को उपPresident पद का उम्मीदवार बनाना हम सभी के लिए गर्व की बात है.”

शिंदे ने कहा, “राधाकृष्णन को सांसद के रूप में संसदीय कार्यों का गहरा अनुभव और Governor के रूप में प्रशासनिक ज्ञान है. मैं पूरी उम्मीद करता हूं कि वह चुनाव में विजयी होंगे और उपPresident के रूप में उनका कार्यकाल देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए अहम योगदान देगा.”

उपChief Minister अजित पवार ने भी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए कहा, “एनडीए ने Maharashtra के Governor सीपी राधाकृष्णन को उपPresident पद का उम्मीदवार घोषित किया है. उनका सामाजिक, शैक्षणिक और लोकहित के क्षेत्र में किया गया कार्य सराहनीय है.”

अजित पवार ने कहा, “उनका अनुभव, संवेदनशील दृष्टिकोण और समावेशी सोच निश्चित ही देश के विकास और संसदीय परंपराओं को सशक्त करने में सहायक होगा. मैं उन्हें इस उच्च संवैधानिक पद के लिए शुभकामनाएं देता हूं.”

वीकेयू/डीकेपी