उपराष्ट्रपति बनने के बाद पद की गरिमा बढ़ाएंगे सीपी राधाकृष्णन: प्रवीण खंडेलवाल

New Delhi, 17 अगस्‍त . राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने उपPresident चुनाव के लिए Maharashtra के Governor सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित किया है. जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से उपPresident का पद रिक्त हुआ था.

इसको लेकर एनडीए और भाजपा के नेताओं ने राधाकृष्णन को बधाई दी है. इसी क्रम में BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने से बातचीत के दौरान कहा कि सीपी राधाकृष्णन के उपPresident बनने के बाद पद की गरिमा बढ़ जाएगी.

BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने से बातचीत के दौरान सीपी राधाकृष्णन को उपPresident पद के उम्‍मीदवार बनाए जाने पर बधाई दी. उन्‍होंने कहा कि निश्चित रूप से सीपी राधाकृष्णन विद्वान व्‍यक्ति हैं, उन्‍होंने अपने संसदीय और सार्वजनिक जीवन में कीर्तिमान स्‍थापित किए हैं. मुझे उम्‍मीद है कि उपPresident बनने के बाद उस पद की गरिमा बढ़ जाएगी और राज्‍यसभा के सभापति के रूप में भी गरिमा प्रदान करेंगे. मैं उनका स्‍वागत करता हूं.

इसके साथ ही, बिहार Government के लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने भी सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी. उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन एक अनुभवी व्यक्ति हैं और आरएसएस के बैकग्राउंड से आते हैं और पांच राज्य के Governor रहे हैं. वे Maharashtra के Governor हैं और काफी अनुभवी हैं. जीतन राम मांझी ने भी उन्हें अपनी पार्टी का समर्थन दिया.

वहीं, Maharashtra के उपमुख्‍यमंत्री अजित पवार ने सीपी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए social media प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट किया. उन्‍होंने पोस्‍ट के जरिए कहा कि मुझे विश्वास है कि निर्वाचित होने के बाद, उनका दीर्घकालिक अनुभव और समर्पण इस उच्च संवैधानिक पद को और समृद्ध करेगा. उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं.

एएसएच/डीएससी