New Delhi, 17 अगस्त . केंद्र Government में वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने वालीं निर्मला सीतारमण का Political जीवन उपलब्धियों और चुनौतियों का संगम रहा है. वित्त मंत्री के रूप में वह India की पहली पूर्णकालिक महिला मंत्री हैं. तमिलनाडु के मदुरै से लेकर दिल्ली के सत्ता गलियारों तक उनकी प्रभावशाली उपस्थिति महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त 1959 को मदुरै, तमिलनाडु में हुआ. उन्होंने तिरुचिरापल्ली के सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की.
वैश्विक आर्थिक मुद्दों में उनकी गहरी रुचि और शैक्षणिक पृष्ठभूमि ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर विशिष्ट पहचान दिलाई. राजनीति में प्रवेश से पहले उन्होंने कॉर्पोरेट क्षेत्र में एक सफल पेशेवर के रूप में अपनी छाप छोड़ी.
साल 2006 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ उनकी Political यात्रा शुरू हुई. अपनी वाकपटुता और तार्किक संवाद शैली के बल पर उन्होंने पार्टी में लोकप्रियता हासिल की. उनकी बौद्धिक क्षमता को देखते हुए भाजपा ने उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया और प्रवक्ता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी.
मीडिया मंचों पर उन्होंने पार्टी का पक्ष दमदार तरीके से रखा और विपक्ष में रहते हुए यूपीए Government की आर्थिक विफलताओं और नीतिगत कमियों को उजागर किया.
साल 2014 में मोदी Government में उन्हें पहली बार मंत्रिमंडल में स्थान मिला. अपने पहले कार्यकाल में वह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की स्वतंत्र प्रभारी मंत्री रहीं, जहां उन्होंने नोटबंदी और GST जैसे बड़े आर्थिक फैसलों का समर्थन किया.
साल 2017 में निर्मला सीतारमण ने India की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री बनकर इतिहास रचा. इस दौरान उन्होंने डोकलाम जैसे संकटों में Government के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
सुखोई-30 एमकेआई में उड़ान भरने वाली वह देश की पहली महिला रक्षा मंत्री बनीं. अरुण जेटली के बाद उन्हें रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. पूर्व Prime Minister इंदिरा गांधी के बाद यह दूसरा अवसर था, जब किसी महिला ने रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाला.
वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने लगातार आठ बजट पेश कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. साउथ ब्लॉक में उनकी मौजूदगी उन्हें देश की सबसे प्रभावशाली महिला नेताओं में से एक बनाती है. सादगी और समर्पण के साथ Government के एजेंडे को लागू करना उनकी कार्यशैली का मूलमंत्र है.
2019 में कमान संभालने के बाद बजट के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की साड़ी हमेशा चर्चाओं के केंद्र में रहती है. इस अहम मौके पर वो जो साड़ी पहनती हैं, उसमें India की संस्कृति दिखती है.
–
एकेएस/एबीएम