‘वोट चोरी’ बंद करो, हम चोर कहना बंद कर देंगे : पवन खेड़ा

सासाराम, 17 अगस्‍त . बिहार में एसआईआर के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की, जिसमें शामिल हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा.

पवन खेड़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चोरी करना पाप नहीं माना जाता, लेकिन किसी को चोर कहना पाप है? चोरी बंद करो, और हम चोर कहना बंद कर देंगे. महादेवपुरा के एक लाख वोटों का हिसाब किसी ने क्यों नहीं दिया? अनुराग ठाकुर छह विधानसभा क्षेत्रों की डिजिटल मतदाता सूची लेकर घूम रहे हैं, उन्हें ये कहां से मिली? क्या यह निजता का उल्लंघन नहीं है? क्या चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया? नहीं. लेकिन, जब सीसीटीवी फुटेज की बात आती है, तो आप कहते हैं कि यह निजता का उल्लंघन है.

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया शुरुआत से ही सवालों के घेरे में है. हमने बार-बार कहा है कि यह प्रक्रिया वोट की डकैती को प्रमाणित करती है. जो मतदाता जिंदा हैं, उनको मरा दिखाया गया. ऐसे लोगों को न्‍यायालय के सामने पेश करना चाहिए. चुनाव आयोग की साख गिरी है. आज चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता की. इससे पहले चुनाव आयोग प्रतिपक्ष के सवालों से बच क्‍यों रहा था. हमने बूथवार हिसाब मांगा है, आप दे दो.

पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव आयोग को संविधान या बाबा साहेब के विचारों की कोई समझ नहीं है. अब चोरी-डकैती करने के बाद क्या वे संविधान की बात करेंगे? संविधान से देश चलेगा या भाजपा और आरएसएस के पाठ से चलेगा. भाजपा जो पत्र चुनाव आयोग को देती है, वही वह प्रवक्‍ता की तरह कह देती है.

मध्यप्रदेश के पूर्व Chief Minister और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है, लेकिन उसे राहुल गांधी और विपक्षी दलों के सवालों का जवाब देना चाहिए. हमारी सीधी मांग है कि हमें देश की मतदाता सूची की सॉफ्ट कॉपी दी जाए ताकि हम सत्यापित कर सकें कि किसी व्यक्ति का नाम कई बार या अलग-अलग पहचान के साथ दर्ज तो नहीं है.”

एएसएच/एबीएम