जलगांव, 17 अगस्त . महाराष्ट्र के उपChief Minister अजित पवार ने जलगांव दौरे के दौरान कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी. अजित पवार ने जलगांव जिले में 29 शहीद सैनिकों के स्मारक के निर्माण के लिए 4.5 करोड़ रुपए मंजूर करने का ऐलान किया.
उन्होंने बताया कि यह योजना भले ही डीपीडीसी (जिला योजना समिति) के नियमों में न आती हो, लेकिन यह उनके विभाग से जुड़ी हुई है, इसलिए वह इसे स्वीकृत कर रहे हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि स्मारक भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा. आदेश Monday को जारी कर दिए जाएंगे.
उन्होंने साफ कहा कि किसी भी मंत्री, राज्य मंत्री या पालक मंत्री की नियुक्ति का अधिकार सिर्फ Chief Minister के पास होता है. अजित पवार ने यह बयान हाल ही में नासिक जिले के पालक मंत्री को लेकर चल रही बहस पर दिया. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह Chief Minister का विषय है, और इस पर बहस करने की जरूरत नहीं है. उनका यह बयान मंत्री छगन भुजबल और गिरीश महाजन के बयानों के बाद आया है, जिनमें दोनों नेताओं ने नासिक के पालक मंत्री पद को लेकर अपनी-अपनी राय दी थी.
उद्योग से जुड़े मामलों पर बोलते हुए उपChief Minister ने कहा कि जलगांव जिले में कई लोगों ने प्लॉट तो ले लिए हैं, लेकिन वर्षों से वहां कोई उद्योग नहीं शुरू किया गया है. ऐसे लोगों को जल्द ही नोटिस भेजे जाएंगे और अगर काम शुरू नहीं किया गया तो वह जमीन वापस ली जाएगी. बाद में यह प्लॉट नए उद्योगपतियों को दिए जाएंगे, ताकि जिले में औद्योगिक विकास हो सके.
अजित पवार ने यह भी कहा कि कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया जाएगा कि धुले और नंदुरबार जिले को दी जा रही बिजली रियायत जलगांव को भी मिले या नहीं.
वहीं, भारी बारिश से जलगांव जिले के पांच तालुकों में फसलें बर्बाद हुई हैं. उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग को नुकसान की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसानों को जल्द से जल्द मदद मिल सके.
–
वीकेयू/एबीएम