सासाराम, 17 अगस्त . बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आज एसआईआर के मामले को लेकर भाजपा एवं चुनाव आयोग पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि इसके जरिए वोट की चोरी नहीं, डकैती की जा रही है.
उन्होंने यह भी कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी रही है और बिहार से लोकतंत्र खत्म नहीं करने दिया जाएगा. ‘इंडिया’ गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत के मौके पर सासाराम में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने Prime Minister Narendra Modi पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi बिहारियों को चूना लगाना चाहते हैं, लेकिन यह बिहार है; यहां चूना खैनी के साथ रगड़ दिया जाता है. बिहारी भले ही गरीब हैं, लेकिन यहां का बच्चा-बच्चा तीखी मिर्ची वाला काम करता है. हम बेईमानी नहीं होने देंगे.
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है और मतदाता सूची में गड़बड़ी की गई है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों को मृत घोषित किया गया, उनके साथ राहुल गांधी ने चाय पी, जो चुनाव आयोग की बेईमानी को उजागर करता है.
बिहार Government को निशाने पर लेते हुए उन्होंने इसे नकलची Government बताया. उन्होंने कहा कि वे जिन वादों की घोषणा करते हैं, बिहार की नीतीश कुमार Government नकल करके वही घोषणाएं कर रही है. उन्होंने Government को खटारा Government बताते हुए कहा कि हमें मौका मिला तो हम बिहार में विकास करने वाली Government देंगे. राजद नेता ने अपने 17 महीने के कार्यकाल की भी चर्चा की.
उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति वादों पर नहीं, बल्कि काम पर टिकी है. हमने जो कहा, वह किया और जो कहेंगे, वह जरूर करेंगे. उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि लोकतंत्र को खत्म नहीं होने दिया जाएगा. हम लोग मिलकर जनता के हक के लिए संघर्ष करेंगे. Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा 16 दिन में कुल 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
–
एमएनपी/एएस