New Delhi, 17 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने दिल्ली में 11 हजार करोड़ रुपए की हाईवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया है. दिल्ली के रोहिणी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 15 अगस्त को लाल किले से मैंने देश की अर्थव्यवस्था, आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास पर विश्वास से बात की. आज का India क्या सोच रहा है, उसके सपने और संकल्प क्या हैं, यह सब कुछ आज पूरी दुनिया अनुभव कर रही है.
Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि दुनिया जब India को देखती और परखती है, तब उसकी पहली नजर हमारी राजधानी पर पड़ती है. इसलिए दिल्ली को विकास का ऐसा मॉडल बनाना है, जहां यह सबको महसूस हो कि यह विकसित होते India की राजधानी है.
उन्होंने कहा कि अगस्त का महीना आजादी और क्रांति के रंग में रंगा होता है. आजादी के महोत्सव के बीच दिल्ली देश में हो रही विकास क्रांति की साक्षी बन रही है. दिल्ली को द्वारका एक्सप्रेसवे और यूईआर-2 की कनेक्टिविटी मिली है. इससे दिल्ली-गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर के लोगों की सुविधा बढ़ेगी. सभी का समय बचेगा. पीएम मोदी ने कहा कि किसानों और व्यापारियों को भी इस हाईवे परियोजना से लाभ होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि 11 साल से केंद्र Government ने लगातार काम किया है. दिल्ली एनसीआर की कनेक्टिविटी में बहुत सुधार हुआ है. मेट्रो नेटवर्क के मामले में यह दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क क्षेत्रों में से एक है. नमो India जैसा रैपिड रेल सिस्टम है. पिछले 11 साल में दिल्ली एनसीआर में आना-जाना पहले के मुकाबले आसान हुआ है. उन्होंने कहा कि दिल्ली को बेहतरीन शहर बनाने का जो बीड़ा उठाया है, वह जारी है.
इस दौरान, Prime Minister Narendra Modi ने दिल्ली Government के सफाई अभियान की प्रशंसा की. इसको लेकर उन्होंने Chief Minister रेखा गुप्ता की भी प्रशंसा की.
उन्होंने कहा कि यह संयोग भी पहली बार बना है कि केंद्र के साथ-साथ दिल्ली, Haryana, उत्तर प्रदेश और Rajasthan में भाजपा की Government है. यह दिखाता है कि भाजपा पर जनता का कितना आशीर्वाद है. इसलिए अपना दायित्व समझकर हम दिल्ली-एनसीआर के विकास में जुटे हैं.
–
डीसीएच/