New Delhi, 17 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने दिल्ली में 11,000 करोड़ रुपए की राजमार्ग परियोजनाओं का तोहफा दिया है. Sunday को Prime Minister ने दिल्ली के रोहिणी से यूईआर-2 (अर्बन एक्सटेंशन रोड-2) के दिल्ली सेक्शन और द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. इस अवसर पर Union Minister नितिन गडकरी, दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता, Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी और कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.
Prime Minister Narendra Modi Sunday को बक्करवाला गांव टोल प्लाजा इलाके में रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे. दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता और Haryana के सीएम नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम में Prime Minister Narendra Modi का स्वागत किया. इसके बाद, पीएम Narendra Modi ने राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-2 (यूईआर-2) राजधानी को भीड़भाड़ से मुक्त करने की Government की व्यापक योजना के तहत विकसित की गई है. इसका उद्देश्य कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार, यात्रा समय में कमी और दिल्ली के साथ इसके आसपास के क्षेत्रों में यातायात में कमी लाना है.
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए Chief Minister रेखा गुप्ता ने Prime Minister मोदी की नेतृत्व क्षमता और देशहित में लिए गए फैसलों की सराहना की. दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने Prime Minister मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि सिर्फ नारों और जयकारों में नहीं, आप (पीएम मोदी) सच्चाई के धरातल पर इस देश के विकास पुरुष हैं. उन्होंने कहा, “आप एक ऐसे नेता हैं, जिन्होंने विपक्ष की घटिया राजनीति के बावजूद दिल्ली की जनता को कभी भी ओछी राजनीति का शिकार नहीं बनने दिया.”
रेखा गुप्ता ने आगे कहा, “दिल्ली की Chief Minister के रूप में बीते 5 महीनों के प्रशासनिक अनुभव के आधार पर मैं कह सकती हूं कि आप ऐसे दूरदर्शी नेता हैं जिनकी सोच में India का हर नागरिक शामिल है, जिनकी नीतियों में हर राज्य की समान भागीदारी है, और जिनके संकल्प में हर व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस करता है.”
–
डीसीएच/