श्रीनगर, 17 अगस्त . कठुआ आपदा पर जम्मू-कश्मीर Government ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे. जम्मू-कश्मीर के Chief Minister कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है.
जम्मू-कश्मीर के Chief Minister कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “कठुआ में हाल ही में हुए बादल फटने से प्रभावित लोगों के जीवन और संपत्ति के प्रति गहरी चिंता व्यक्त करते हुए Chief Minister ने एसडीआरएफ सहायता के अलावा Chief Minister राहत कोष से अनुग्रह राशि की घोषणा की है. प्रत्येक मृतक के लिए 2 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों के लिए 1 लाख और मामूली रूप से घायलों के लिए 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.”
आपदा में घरों को हुए नुकसान को लेकर भी Chief Minister ने मुआवजे की घोषणा की है. Chief Minister कार्यालय ने बताया, “पूरी तरह क्षतिग्रस्त घरों के लिए 1 लाख रुपए, गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए 50 हजार रुपए और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए 25 हजार रुपये की सहायता दी गई. इस सहायता का उद्देश्य तत्काल राहत प्रदान करना और प्रभावित परिवारों को अपना जीवन फिर से शुरू करने में सहायता प्रदान करना है.”
इस बीच, Union Minister जितेंद्र सिंह जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बादल फटने से मची तबाही के बाद वहां के हालातों पर लगातार नजर रख रहे हैं. जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी है कि घायलों को उचित अस्पतालों में पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं की व्यवस्था की गई है. उन्होंने यह भी बताया कि जम्मू-कश्मीर के डीआईजी शिवकुमार शर्मा घटनास्थल पर मौजूद हैं, जिनके साथ वह लगातार संपर्क में हैं.
Union Minister जितेंद्र सिंह ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “घायलों को उचित अस्पतालों में पहुँचाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं की व्यवस्था की गई है. 6 घायलों को पठानकोट के मामून में अस्पताल में भर्ती कराने के लिए हवाई मार्ग से ले जाया गया है, जो यहां का नजदीकी स्थान है.” उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “Police उपमहानिरीक्षक शिव कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर डेरा डाले हुए हैं और मेरे साथ लगातार संपर्क में हैं. जरूरत पड़ने पर आगे की सहायता की व्यवस्था की जाएगी.”
कठुआ में आपदा के बाद भारतीय सेना ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मोर्चा संभाल लिया है. राइजिंग स्टार कोर ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “कठुआ में बादल फटने के बाद भारतीय सेना की टुकड़ियां जमीन पर तैनात हैं, जो परिवारों को बचा रही हैं, उन्हें भोजन और देखभाल के साथ उम्मीद दे रही हैं.”
–
डीसीएच/