New Delhi/श्रीनगर, 17 अगस्त केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कठुआ में आई प्राकृतिक आपदा के बाद जम्मू-कश्मीर के उपGovernor और Chief Minister से बात की है. उन्होंने social media के जरिए खुद इसकी जानकारी दी. अमित शाह ने बताया कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर Government को मोदी Government की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.
गृह मंत्री अमित शाह ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “कठुआ में बादल फटने की घटना के संबंध में जम्मू-कश्मीर के उपGovernor और Chief Minister से बात की. स्थानीय प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है और एनडीआरएफ की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. मोदी Government की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. हम जम्मू-कश्मीर के अपने बहनों और भाइयों के साथ मजबूती से खड़े हैं.”
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के उपGovernor मनोज सिन्हा ने कठुआ की घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, “कठुआ के कई इलाकों में बारिश के कारण हुए विनाशकारी भूस्खलन में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत व्यथित हूं. यह त्रासदी मन को स्तब्ध कर देने वाली है. केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह को सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, Police और प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी दी.”
एक अन्य पोस्ट में उपGovernor ने लिखा, “मैंने Police अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में बचाव व सहायता कार्यों का समन्वय और क्रियान्वयन करने के साथ-साथ मौके पर चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.” उन्होंने अंत में लिखा, “मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बादल फटने से कम से कम 4 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हैं. जंगलोट इलाके में Saturday और Sunday की दरमियानी रात बादल फटा. पिछले चार दिनों में जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की यह दूसरी घटना है. 14 अगस्त को, किश्तवाड़ जिले के चशोती गांव में बादल फटा. इस आपदा के बाद अब तक 65 शव बरामद किए जा चुके हैं. हालांकि, 100 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है.
–
डीसीएच/