शक्ति सिंह यादव का तंज, वोट लूटने वाली गैंग बन गई भाजपा

पटना, 16 अगस्‍त . बिहार में Sunday से होने वाली ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर सत्‍ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव कहते हैं कि यात्रा में विपक्ष के नेता मौजूद रहेंगे, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता, राष्ट्रीय जनता दल के नेता, इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी.

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने से बातचीत में कहा कि अगर आप अपने वोट की रक्षा करना चाहते हैं, तो सतर्क रहें और उन लोगों से सावधान रहें, जो इसे चुराने की कोशिश करते हैं. हम आपके मताधिकार की रक्षा के लिए लड़ेंगे. यह संदेश हमारे सभी कार्यक्रमों में गूंजेगा. जनता जान गई है कि भाजपा वोट लूटने वाली गैंग बन गई है, नाम काटेंगे, वजह नहीं बताएंगे.

उन्‍होंने केंद्रीय मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि गिरिराज सिंह का राज अब गिर चुका है. एनडीए के लोग जूता पहनकर झंडा फहरा रहे थे. वह उसी संगठन से हैं, जहां पर आजादी के बाद भी लंबे समय तक नागपुर कार्यालय में झंडा नहीं फहराया जाता था.

उन्होंने कहा कि सपने बेचने वालों पर जनता विश्‍वास नहीं करती है. पुलवामा के बाद देश की सुरक्षा को देखते हुए कोई सुधार किया क्‍या? आतंकी घटनाओं में देश की जनता की जिंदगियां गईं, इस पर स्‍पष्‍टीकरण देना चाहिए. भारतीय सेना के जवान आतंकियों के ठिकाने को तबाह करते हैं, वहीं मंत्री अशोभनीय टिप्‍पणी करते हैं.

वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने से बातचीत में कहा कि Supreme court द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए निर्देश के बाद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा इस तरह की यात्रा निकालने का कोई औचित्य नहीं है. ऐसा लगता है कि इन रैलियों और मार्च का उद्देश्य मतदाताओं को गुमराह करना, भड़काना और बरगलाना है. हालांकि, बिहार की जनता और मतदाता इन प्रयासों को सिरे से नकार रहे हैं. यह लोग समझते हैं कि प्रदेश की जनता को मूर्ख बना लेंगे, यह संभव नहीं है.

एएसएच/एबीएम