निशिकांत कामत की यादगार फिल्में, जिन्हें देख आप भी कहेंगे डायरेक्टर हो तो ऐसा

New Delhi, 16 अगस्त . भारतीय सिनेमा में कई ऐसे निर्देशक हुए हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. उन्हीं में से एक थे निशिकांत कामत, जिन्होंने अपने छोटे से करियर में बड़ी और यादगार फिल्में दीं. 17 जून 1970 को जन्मे निशिकांत ने 17 अगस्त 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन उनकी बनाई फिल्में आज भी दर्शकों को याद आती हैं.

निशिकांत कामत ने अपनी फिल्मों के जरिए समाज की सच्चाई को बड़े पर्दे पर उतारा. उन्होंने हर शैली में खुद को साबित किया. Sunday को उनकी पुण्यतिथि है, इस अवसर पर चलिए उनकी कुछ यादगार फिल्मों पर एक नजर डाल लेते हैं. इनमें निशिकांत का गजब का निर्देशन देखने को मिला था. इन्हें देखने के बाद आप भी कहेंगे ‘डायरेक्टर हो तो ऐसा.’

Mumbai मेरी जान- निशिकांत कामत की पहली हिंदी फिल्म Mumbai मेरी जान थी. यह फिल्म 2006 में हुए Mumbai ट्रेन ब्लास्ट पर आधारित थी. इसमें दिखाया गया कि हादसे से प्रभावित आम लोग किस तरह उस सदमे से निकलने की कोशिश करते हैं. इरफान खान, केके मेनन, आर माधवन और परेश रावल जैसे कलाकारों ने फिल्म में शानदार अभिनय किया.

फोर्स- जॉन अब्राहम और विद्युत जामवाल अभिनीत फोर्स एक एक्शन- थ्रिलर फिल्म थी. इसकी कहानी ड्रग माफिया और पुलिस के बीच की जंग पर आधारित थी. इसी फिल्म से विद्युत जामवाल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और अपने एक्शन से सभी का दिल जीत लिया था.

दृश्यम- अजय देवगन की ये सुपरहिट मूवी थी. इसका अब तीसरा पार्ट बनने वाला है. यह फिल्म निशिकांत कामत के करियर की सबसे सफल फिल्मों में गिनी जाती है. फिल्म की सस्पेंस से भरी कहानी और निर्देशन ने इसे हिंदी सिनेमा की क्लासिक फिल्मों की सूची में शामिल कर दिया. फिल्म के हर सीन को निशिकांत ने पर्दे पर जीवंत कर दिया था.

रॉकी हैंडसम- जॉन अब्राहम स्टारर रॉकी हैंडसम एक्शन और भावनात्मकता का शानदार मेल थी. यह फिल्म कोरियन फिल्म ‘द मैन फ्रॉम नोवेयर’ की रीमेक थी. खास बात यह थी कि इसमें निशिकांत कामत ने खुद विलेन का किरदार निभाया था.

मदारी- निशिकांत कामत की आखिरी फिल्म ‘मदारी’ थी, जिसमें इरफान खान लीड रोल में थे. यह फिल्म भ्रष्ट सिस्टम और एक आम आदमी की पीड़ा की कहानी कहती है, जो अपने बेटे को खोने के बाद गृह मंत्री के बेटे का अपहरण कर लेता है. फिल्म का संदेश और इरफान का दमदार अभिनय इसे अविस्मरणीय बनाता है. निशिकांत और इरफान खान की यह मास्टरपीस मूवी कहलाती है.

जेपी/जीकेटी