जमशेदपुर, 16 अगस्त . Jharkhand के सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर में Saturday को एक Police सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह का शव मिलने से सनसनी फैल गई. वह रांची में रहते थे और हाल तक सरायकेला जिले में पदस्थापित थे.
स्थानीय लोगों ने आदित्यपुर के आरआईटी थाना से सटे जागृति मैदान के पास स्थित एक मुर्गा दुकान के पीछे शव देखा और तत्काल आरआईटी थाना Police को सूचना दी. खबर मिलते ही Police मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
मृतक की पहचान इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह के रूप में हुई. बताया गया कि वह रांची से सरायकेला मालखाना का चार्ज देने आदित्यपुर आए थे. Police अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है. मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.
जांच टीम पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह आत्महत्या है, दुर्घटना है या फिर किसी साजिश का परिणाम. घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्र किए गए हैं और आसपास के cctv कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
अधिकारियों का कहना है कि जांच में जुटी टीम को जल्द ही मौत की असली वजह का सुराग मिल सकता है. अरुण कुमार सिंह Police विभाग में अनुभवी और ईमानदार अधिकारी माने जाते थे. वह पूर्व में भी आरआईटी थाना में तैनात रह चुके थे और इलाके से अच्छी तरह परिचित थे. वह अगले साल रिटायर होने वाले थे. इस घटना ने पूरे Police विभाग को सकते में डाल दिया है.
लंबे समय तक सेवा देने वाले अधिकारी का इस तरह संदिग्ध हालात में शव मिलना गंभीर सवाल खड़े करता है. Police का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
–
एसएनसी/एबीएम