New Delhi, 16 अगस्त . यूक्रेन के President वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ऐलान किया है कि वो 18 अगस्त को अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप से वाशिंगटन डीसी में मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी ये कोशिश यूक्रेन में शांति व्यवस्था कायम करने के इरादे से है.
President ट्रंप और रूसी President व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का के एंकोरेज में हुई बैठक के बाद इसका ऐलान किया गया है.
President जेलेंस्की ने एक बार फिर President ट्रंप के साथ अपनी हालिया बातचीत का विवरण social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए जाहिर किया.
जेलेंस्की ने लिखा, “President ट्रंप के साथ लंबी और सार्थक बातचीत हुई. यूरोपीय नेताओं के शामिल होने से पहले हमने एक-दूसरे से बातचीत की. यह बातचीत डेढ़ घंटे से ज़्यादा समय तक चली, जिसमें President ट्रंप के साथ मेरी लगभग एक घंटे की द्विपक्षीय बातचीत शामिल थी. यूक्रेन शांति स्थापित करने के लिए पूरी ताकत से काम करने की अपनी तत्परता की पुष्टि करता है. President ट्रंप ने मुझे रूसी नेता के साथ अपनी बैठक और उनकी चर्चा के मुख्य बिंदुओं के बारे में बताया.”
उन्होंने President ट्रम्प के त्रिपक्षीय वार्ता के प्रस्ताव का भी समर्थन किया.
उन्होंने आगे कहा, “हम यूक्रेन, अमेरिका और रूस के बीच त्रिपक्षीय बैठक के President ट्रंप के प्रस्ताव का समर्थन करते हैं. यूक्रेन इस बात पर जोर देता है कि प्रमुख मुद्दों पर नेताओं के स्तर पर चर्चा की जा सकती है, और इसके लिए त्रिपक्षीय प्रारूप उपयुक्त है.”
President जेलेंस्की ने वाशिंगटन में President ट्रंप के साथ अपनी आगामी बैठक की भी पुष्टि की.
उन्होंने कहा, “Monday (18 अगस्त) को, मैं वाशिंगटन डीसी में President ट्रंप से मिलूंगा और युद्ध समाप्त करने संबंधित सभी विवरणों पर चर्चा करूंगा. मैं इस निमंत्रण के लिए आभारी हूं. यह अच्छी बात है कि अमेरिका के साथ मिलकर विश्वसनीय सुरक्षा गारंटी सुनिश्चित करने के लिए यूरोप हर स्तर पर शामिल किया जा रहा है. हमने यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अमेरिकी पक्ष की भागीदारी के सकारात्मक संकेतों पर भी चर्चा की. मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं जो हमारी मदद कर रहे हैं.”
इस बीच, व्हाइट हाउस ने पुष्टि की कि President ट्रंप ने अलास्का में President पुतिन के साथ शिखर सम्मेलन के बाद President जेलेंस्की से बात की.
President ट्रंप Saturday को नाटो नेताओं के संपर्क में भी थे. पुतिन के साथ हाई-प्रोफाइल बातचीत के बावजूद, ट्रंप को यूक्रेन में रूस के युद्ध को समाप्त करने में कोई सफलता नहीं मिली.
पुतिन द्वारा यह दावा करने के बाद कि दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन पर “समझौता” हो गया है, ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि “जब तक कोई समझौता नहीं होता, तब तक कोई समझौता नहीं होता.”
बता दें कि 15 अगस्त को पुतिन-ट्रंप के बीच अलास्का में हुई बातचीत को “प्रगतिशील” बताया गया, हालांकि इसका कोई ठोस समझौता नहीं हो पाया. बैठक ज्वाइंट बेस एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन में हुई.
दोनों के बीच हुई ये बैठक कई मायनों में खास थी. लगभग एक दशक में किसी रूसी राष्ट्राध्यक्ष की ये पहली संयुक्त राज्य अमेरिका यात्रा थी और 2021 के बाद अमेरिकी और रूसी नेताओं के बीच पहली आमने-सामने की वार्ता थी.
–
केआर/