रांची, 16 अगस्त . भारतरत्न पूर्व Prime Minister अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर Jharkhand विधानसभा परिषद स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान भाजपा नेताओं ने Jharkhand के लिए वाजपेयी के योगदान की सराहाना की.
पूर्व Prime Minister स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व Chief Minister बाबूलाल मरांडी, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रवींद्र कुमार राय, भाजपा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और नेता रहे. सभी ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया.
नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी देश के नेता थे. उन्होंने देश में जीवनभर प्रजातंत्र की सेवा की. Jharkhand के लिए तो वह पिता ही थे, या यूं कहें कि निर्माता थे. आज अगर हम Jharkhand राज्य को देख रहे हैं और हम अपने आपको Jharkhand राज्य के वासी कहते हैं, तो उसमें अगर किसी एक व्यक्ति का योगदान रहा है तो वह अटल बिहारी वाजपेयी का रहा है.”
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय ने कहा, “India रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि में हम उन्हें याद कर रहे हैं. मैं यह कह सकता हूं कि जो अटल जी को समझ जाएगा, वह देश को समझ जाएगा. Jharkhand उनका विशेष ऋणी है, जिसे उन्होंने विशेष स्वरूप, नाम और पहचान दी. Jharkhand की धरती पर हम उनके जीवन मूल्यों की रक्षा कर सकें, इसका प्रण लेते हैं.”
भाजपा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने कहा, “अटल जी देश में एक लोकप्रिय नेता के रूप में स्थापित थे. चाहे पक्ष हो या विपक्ष हो, वो सभी में लोकप्रिय थे. वे मृदुभाषी और अपनी संस्कृति को पहचानने वाले नेता थे. उनकी पुण्यतिथि पर आज हम सभी अपनी श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं. उनके जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है. इतने बड़े पद पर रहने के बावजूद उनकी सादगी सभी को आकर्षित करती थी. Jharkhand को अलग राज्य के रूप में स्थापित करने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा.”
–
एससीएच/एएस