आरएसएस राष्ट्रवादी और सांस्कृतिक संगठन है: भाजपा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी

New Delhi, 16 अगस्त . BJP MP भीम सिंह चंद्रवंशी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर Prime Minister Narendra Modi के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रशंसा वाले बयान का समर्थन किया. उन्होंने संघ को एक राष्ट्रवादी और सांस्कृतिक संगठन बताया है, जो 100 वर्षों से देशहित में कार्य कर रहा है.

से बातचीत में उन्होंने विपक्ष के उन आरोपों का पलटवार किया, जिसमें विपक्ष ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने लालकिले के प्राचीर से संघ की तारीफ कर अच्छा नहीं किया.

BJP MP ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए तर्क दिया कि पूर्व Prime Minister जवाहरलाल नेहरू ने 1963 में आरएसएस को राष्ट्रीय परेड में शामिल किया था. BJP MP ने पूछा कि क्या नेहरू देशप्रेमी नहीं थे. उन्होंने संघ को त्याग और सेवा के लिए समर्पित संस्था बताया, जो बाढ़ और आपदा जैसी परिस्थितियों में सक्रिय रहती है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे मुद्दों को उठाकर समाज को बांटने की कोशिश करती है, जबकि संघ एक सम्मानित संगठन है, और पीएम मोदी की प्रशंसा स्वागत योग्य है.

BJP MP ने पीएम मोदी के लाल किले से दिए गए संबोधन की प्रशंसा की. उन्होंने इसे व्यापक और सुखद बताते हुए कहा कि पीएम ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की, जिसमें आर्थिक नीतियां और ‘विकसित India 2047’ का रोडमैप शामिल था.

सांसद ने विशेष रूप से GST सुधारों पर जोर दिया, जिसमें पीएम मोदी ने दीवाली तक नई पीढ़ी के GST सुधार लागू करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह सुधार GST संरचना को सरल, स्थिर और पारदर्शी बनाने पर केंद्रित हैं, जिससे उपभोक्ताओं और व्यवसायों को लाभ होगा. उन्होंने इसे जनता के लिए लाभकारी और उपयोगी बताया, साथ ही पीएम के सबसे लंबे स्वतंत्रता दिवस भाषण (103 मिनट) का उल्लेख करते हुए इसे रिकॉर्ड तोड़ने वाला करार दिया.

एसआईआर को लेकर राहुल गांधी की यात्रा पर BJP MP ने कहा कि यह जनता का मुद्दा नहीं है और बिहार की जनता इस प्रक्रिया से संतुष्ट है. Supreme court ने एसआईआर को लेकर अंतरिम निर्णय दिया है.

चंद्रवंशी ने राहुल गांधी की यात्रा को Political स्टंट करार देते हुए कहा कि विपक्ष शुरू से ही एसआईआर में राजनीति ढूंढ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल भ्रम फैलाकर वोट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं और यह यात्रा उनका Political लाभ उठाने का प्रयास है.

उन्होंने दावा किया कि यह स्पष्ट है कि विपक्ष का उद्देश्य केवल अपनी Political स्थिति को मजबूत करना है, न कि जनता के हित में कोई ठोस कार्य करना.

डीकेएम/केआर