पीएम मोदी ने लाल किले से सशक्त और विकसित राष्ट्र का दिया संदेश : उमर अहमद इलियासी

New Delhi, 15 अगस्त . आज पूरा देश 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और उमंग के साथ मना रहा है. इस अवसर पर दिल्ली की मस्जिदों और मदरसों में भी स्वतंत्रता दिवस की रौनक देखने को मिली. दिल्ली के आजाद मार्केट स्थित तजविदुल कुरान तकिया वाली मस्जिद में मदरसे के बच्चों ने बड़े जोश के साथ झंडा फहराकर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया.

बच्चों ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाया. इस मौके पर ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी ने भी शिरकत की और बच्चों के साथ मिलकर इस राष्ट्रीय पर्व को उत्साहपूर्वक मनाया.

डॉ. इलियासी ने इस अवसर पर कहा कि आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंगा हुआ है. उन्होंने बच्चों को शिक्षा और एकता के महत्व पर जोर देते हुए देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी.

उन्होंने Prime Minister Narendra Modi के लाल किले के प्राचीर से दिए गए संदेश का जिक्र करते हुए कहा, “Prime Minister ने लाल किले से यह संदेश दिया है कि India एक सशक्त, मजबूत और विकसित राष्ट्र है. हम भी आज मदरसे के बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने आए हैं और हमें इस बात की अपार खुशी है कि हमारा देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है.”

उन्होंने बच्चों के उत्साह को देखकर खुशी जताई और कहा कि यह देश के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है. डॉ. इलियासी ने सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

उन्होंने कहा, “आज का India बदलता हुआ India है. Prime Minister मोदी ने लाल किले से समृद्ध और विकसित India का सपना दोहराया है. हमें गर्व है कि उनके नेतृत्व में India विश्व गुरु बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. देश की प्रगति में सभी नागरिकों की भागीदारी जरूरी है. India की विविधता ही उसकी ताकत है, और सभी समुदाय मिलकर देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

पीएम मोदी के ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने के लिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी.

इस अवसर पर मस्जिद और मदरसे में चारों ओर खुशी का माहौल था. बच्चों ने देशभक्ति से भरे गीत गाए और स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को याद किया.

डॉ. इलियासी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता का महत्व समझना और देश के लिए योगदान देना हम सभी का कर्तव्य है.

एकेएस/जीकेटी