New Delhi, 15 अगस्त . भारतीय नौसेना के नवीनतम युद्धपोत आईएनएस तमाल ने 15 अगस्त को इटली में भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस युद्धपोत की कमीशनिंग बीते महीने रूस में हुई थी. इसके बाद यह युद्धपोत भारत के अपने गंतव्य के मार्ग में है. इस दौरान यह युद्धपोत इटली के नेपल्स बंदरगाह पहुंचा है.
आईएनएस तमाल ने Friday, 15 अगस्त को इटली के नेपल्स में भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. आईएनएस तमाल की यह यात्रा भारत द्वारा इटली के साथ संबंधों को दी जाने वाली प्राथमिकता और दोनों देशों के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के प्रयास को दर्शाती है. इसके साथ ही, यह दोनों नौसेनाओं के लिए सर्वोत्तम प्रक्रियाओं के आदान-प्रदान और नए सहयोग के अवसर तलाशने का भी एक मंच प्रदान करती है.
नौसेना के मुताबिक यह यात्रा 2023 में भारत-इटली संबंधों को ‘स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप’ के स्तर तक बढ़ाने के बाद, रक्षा, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में बढ़ते सहयोग को दर्शाती है. इसका उद्देश्य दोनों नौसेनाओं के बीच पारस्परिक संचालन क्षमता और संयुक्तता को बढ़ाना है. भारतीय नौसेना का यह नवीनतम स्टील्थ फ्रिगेट भारत वापसी के मार्ग में 13 अगस्त को इटली के नेपल्स बंदरगाह पहुंचा था. इसके बाद यहां स्वतंत्रता दिवस मनाने की पूरी तैयारी की गई.
आईएनएस तमाल ने नेपल्स पहुंचने से पहले इटालियन नौसेना के लैंडिंग प्लेटफॉर्म डॉक आईटीएस त्रिएस्ते के साथ पैसेक्स एक्सरसाइज में हिस्सा लिया. इस दौरान संचार अभ्यास, नौसैनिक संचालन एवं हवाई अभियान जैसे संयुक्त अभ्यास किए गए. बंदरगाह प्रवास के दौरान आईएनएस तमाल की गतिविधियों में नेपल्स के नागरिक गणमान्य व्यक्तियों के साथ मुलाकात, दोनों नौसेनाओं के बीच क्रॉस-डेक विज़िट, वरिष्ठ इटालियन नौसेना अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श और भारत-इटली संबंधों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहे.
गौरतलब है कि भारत का नवीनतम युद्धपोत आईएनएस तमाल एक जुलाई को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया. भारतीय नौसेना ने रूस के यंतर शिपयार्ड, कालिनिनग्राद में आयोजित एक भव्य समारोह में नवीनतम स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस तमाल को औपचारिक रूप से नौसेना में कमीशन किया.
यह अत्याधुनिक युद्धपोत न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल, और केमिकल रक्षा प्रणाली से लैस है. इसमें हेलीकॉप्टर संचालन की बेहतरीन क्षमता है. इसके अलावा, इस युद्धपोत को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल व वर्टिकल लॉन्च सतह से वायु में मार करने वाली मिसाइल से सुसज्जित किया गया है. युद्धपोत 100 मिमी मुख्य तोप, हैवी टॉरपीडो और रॉकेट क्षमता युक्त है. तकनीकी विशेषताओं की बात करें तो इसमें उन्नत संचार और नेटवर्क-केंद्रित युद्ध क्षमताएं हैं.
–
जीसीबी/एएस