इजरायल-भारत साझेदारी के सर्वश्रेष्ठ अध्याय अभी बाकी हैं : नेतन्याहू

यरूशलम, 15 अगस्त . इजरायल के Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू ने India और इजरायल को “दो गौरवशाली लोकतंत्र” बताया. उन्होंने India के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Prime Minister Narendra Modi और India के लोगों को शुभकामनाएं दीं.

अपने संदेश में Prime Minister नेतन्याहू ने कहा कि India और इजरायल ने साथ मिलकर अब तक कई उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि दोनों देशों की साझेदारी के सबसे अच्छे दिन अभी आने बाकी हैं.

Prime Minister नेतन्याहू ने अपने संदेश में कहा, “मेरे प्रिय मित्र Prime Minister Narendra Modi और India की जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. इजरायल और India दो मजबूत लोकतंत्र हैं, जो इतिहास, नवाचार और गहरी दोस्ती से जुड़े हैं. दोनों देशों ने मिलकर अब तक बहुत कुछ हासिल किया है, और हमारी साझेदारी का सबसे अच्छा दौर अभी आना बाकी है.”

इजरायल के President इसहाक हर्ज़ोग ने भी स्वतंत्रता दिवस पर President द्रौपदी मुर्मू और India की जनता को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में India की दोस्ती इजरायल को और मजबूती देगी.

India के स्वतंत्रता दिवस पर इजरायल के President इसहाक हर्ज़ोग ने President द्रौपदी मुर्मू और India के लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, “मैं India के सभी लोगों को शांति और समृद्धि की कामना करता हूं. इन कठिन दिनों में इजरायल के साथ आपकी दोस्ती हमें मजबूत बनाती है. मैं आशा करता हूं कि हमारे देशों के रिश्ते और गहरे हों और हम जल्द ही अपने सभी बंधकों की सुरक्षित वापसी देख सके.”

इजरायली संसद (नेसेट) के अध्यक्ष अमीर ओहाना ने भी Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला और India की जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने संदेश में बिरला और अन्य नेताओं के साथ ली गई एक पुरानी तस्वीर भी साझा की.

एक्स पर साझा की गई पोस्ट में नेसेट अध्यक्ष अमीर ओहाना ने लिखा, “India के स्वतंत्रता दिवस पर सभी भारतीयों को हार्दिक शुभकामनाएं! नेसेट की ओर से, मैं अपने प्रिय मित्र ओम बिरला और India के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं देता हूं. हमारे देशों और सांसदों के बीच दोस्ती हमेशा मजबूत बनी रहे.”

India में इजरायल के राजदूत रूवेन अज़ार ने New Delhi के लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया और Prime Minister Narendra Modi के भाषण को “प्रेरणादायक” बताया. उन्होंने इस प्रतिष्ठित स्थल पर अपनी एक तस्वीर भी साझा की.

एसएचके/एएस