किश्तवाड़ में लैंड नहीं हो सका केंद्रीय मंत्री का हेलीकॉप्टर, अब सड़क मार्ग से रवाना हुए जितेंद्र सिंह

किश्तवाड़, 15 अगस्त . जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ स्थित चिशोती कस्बे में बादल फटने से बड़ी तबाही मच गई है. इस आपदा ने कई लोगों की जिंदगी निगल ली और कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इस बीच खराब मौसम की वजह से Union Minister डॉ. जितेंद्र सिंह का हेलीकॉप्टर चिशोती में लैंड नहीं हो सका और उन्हें वापस लौटना पड़ा.

Union Minister डॉ. जितेंद्र सिंह ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, “चिशोती में बादल फटने वाली जगह पर जाने के लिए मैं जम्मू से भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रवाना हुआ था, लेकिन एक घंटे की उड़ान के बाद हेलीकॉप्टर वापस लौट आया, क्योंकि खराब मौसम और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते लैंडिंग नहीं हो सकी.”

उन्होंने आगे कहा कि इसके तुरंत बाद मैं प्रभावित जगह पर जल्द से जल्द पहुंचने के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गया. हालांकि, यह एक लंबा और दुर्गम पहाड़ी इलाका है और मौसम भी खराब है.

वहीं, Prime Minister Narendra Modi ने इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जम्मू-कश्मीर के Chief Minister उमर अब्दुल्ला और उपGovernor मनोज सिन्हा से फोन पर बातचीत कर हालात की जानकारी ली. पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि केंद्र Government हर संभव मदद करेगी और पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ी है.

सीएम उमर अब्दुल्ला ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि मुझे अभी-अभी Prime Minister मोदी का फोन आया. मैंने उन्हें किश्तवाड़ की स्थिति और प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी. मेरी Government और बादल फटने की इस दुखद घटना से प्रभावित लोग उनके समर्थन और केंद्र Government द्वारा प्रदान की गई सभी सहायता के लिए आभारी हैं.

बता दें कि किश्तवाड़ के चिशोती इलाके में Thursday को बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ आ गई. उस जगह पर यह घटना हुई, जहां श्री मचैल यात्रा के लिए चार पहिया वाहन खड़े होते हैं और कई अस्थायी दुकानें लगी हुई हैं. एडीसी किश्तवाड़ के अनुसार, श्री मचैल यात्रा अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है. स्थानीय Police-प्रशासन के अलावा एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियां बड़े पैमाने पर राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं.

डीकेपी/एएस