Mumbai , 14 अगस्त . 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Actor करण टैकर ने भारतीय Police फोर्स की मेहनत और समर्पण की सराहना की. Actor ने बताया कि उनकी वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ की शूटिंग के दौरान उन्हें Police वालों की मेहनत, अनुशासन और इंसानियत को करीब से समझने का मौका मिला था.
Actor ने बताया कि सीरीज की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात Police अफसर अमित लोढ़ा से हुई, जिनकी जिंदगी पर ये सीरीज बनी है.
करण ने कहा, “सीरीज में एक Police अधिकारी की भूमिका निभाना मेरे लिए सिर्फ एक किरदार नहीं था, बल्कि यह एक अनुभव था. इस शूटिंग के दौरान मुझे इस पेशे की चुनौतियों और जिम्मेदारियों को समझने का मौका मिला—कानून को लागू करना और लोगों को मुश्किल वक्त में सुरक्षित रखना आसान नहीं होता.”
इसी बीच Actor ने social media पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “हर स्वतंत्रता दिवस पर हम उन लोगों को याद करते हैं, जिन्होंने हमें आजादी दिलाई. लेकिन यह दिन उन लोगों को भी सम्मान देने का है, जो हर दिन अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी आजादी की रक्षा करते हैं. ‘खाकी’ में Policeवाले की भूमिका निभाते हुए मैंने उनके साहस, अनुशासन और मानवता को करीब से देखा. जब कभी भी कोई आपदा, मुसीबत या अफरातफरी होती है, ये Policeवाले हमारे लिए डटे रहते हैं, ताकि हम अपनी जिंदगी सामान्य तरीके से जी सकें.”
करण ने पोस्ट के जरिए, ऐसे Policeकर्मियों को सलाम किया जो हर दिन हमारी जिंदगी की रक्षा करते हैं.
Actor के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही वेब सीरीज ‘भय’ में नजर आएंगे, जो दिसंबर में रिलीज होगी. यह सीरीज India के मशहूर पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी के जीवन और जिंदगी पर आधारित है. Actor ‘भय’ में गौरव तिवारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे और उनकी कहानी दर्शकों के सामने लेकर आएंगे. सीरीज में करण के साथ कल्कि कोचलिन, दानिश सूद और सलोनी बत्रा भी अहम किरदार में दिखेंगी.
–
एनएस/एएस