यह नकली गांधी की सरकार नहीं, पीएम मोदी जो बोलते हैं, वह ‘ठोक’ कर बोलते हैं : गिरिराज सिंह

Patna, 15 अगस्त . देश Friday को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस पर Prime Minister Narendra Modi ने लालकिले के प्राचीर पर तिरंगा फहराया और देश की जनता को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर Pakistan को भी कड़ा संदेश दिया. Prime Minister के लालकिले की प्राचीर से दिए संबोधन को लेकर Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी जो बोलते हैं, वह ठोक कर बोलते हैं.

Patna में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “यह Government नकली गांधी की Government नहीं है. Narendra Modi देश के Prime Minister हैं, जो बोलते हैं, वह ठोक कर बोलते हैं. उन्होंने आज ये संदेश दे दिया कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेगा. इससे सब कुछ स्पष्ट हो गया. वे कुछ छिपाकर करते नहीं हैं.”

Prime Minister मोदी के लाल किले से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तारीफ करने पर Union Minister गिरिराज ने कहा कि आरएसएस एक ऐसी संस्था है कि जब भी देश पर आपदा आती है, आगे रहती है. 1971 में Pakistan के साथ युद्ध हो या 1962 में चीन के साथ युद्ध, आरएसएस लोगों के बीच खड़ा रहा और लोगों के लिए खड़ा रहा. यह आरएसएस है. कहीं आपदा आ जाए, सूखा पड़ जाए, वहां संघ दिखाई देता है. संघ ऐसा संगठन है जहां राष्ट्रहित में चरित्र का निर्माण होता है.

Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ को लेकर भाजपा के नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि यह वोट अधिकार यात्रा नहीं है. Prime Minister मोदी ने कहा है कि देश की डेमोग्राफी में बदलाव आया है, उसके लिए एक मिशन बनेगा. ये लोग रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए यात्रा पर जा रहे हैं कि इन्हें वोट देने का अधिकार दो. लेकिन, बिहार की जनता ये होने नहीं देगी और इसका जवाब उन्हें देगी.

पीएम मोदी की 22 अगस्त को बिहार यात्रा पर उन्होंने कहा कि Prime Minister जब भी बिहार आते हैं, बिहार के भले के लिए कुछ करते हैं. इस बार भी वह जब बिहार आएंगे, तो बिहार का कुछ भला ही करेंगे.

एमएनपी/एसके/एएस