एनसीपी-एसपी पार्टी के नेता बोले- ‘न्यूक्लियर ब्लैकमेल’ पर पीएम मोदी का संदेश अच्छा

Mumbai , 15 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi के स्वतंत्रता दिवस भाषण पर Maharashtra के विपक्षी दलों ने प्रतिक्रिया दी है. एनसीपी-शरद गुट के नेता शशिकांत शिंदे ने ‘न्यूक्लियर ब्लैकमेल’ पर Prime Minister मोदी के जवाब की तारीफ की. उन्होंने कहा कि India की सेना मजबूती के साथ खड़ी है. ‘न्यूक्लियर धमकी’ पर Prime Minister की तरफ से जो संदेश दिया गया है, वह अच्छा है.

Prime Minister मोदी के ‘खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा’ वाले बयान पर Maharashtra में एनसीपी-शरद गुट के अध्यक्ष शशिकांत शिंदे ने कहा कि हमारा जितना खून बह चुका है, उसमें हमारी कोई गलती नहीं थी. खून बहने से रोकने के लिए Prime Minister को कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में India पर कोई हमला या आतंकी घटना न हो. सिर्फ भाषणों से कुछ नहीं होगा.

‘टैरिफ’ के मुद्दे पर शशिकांत शिंदे ने कहा कि ‘टैरिफ बम’ वैश्विक प्रतिस्पर्धा में ताकत दिखाने का एक तरीका बन गया है. पहले युद्ध सिर्फ हथियारों से होते थे, अब व्यापार में भी युद्ध जैसी स्थिति है. इसे गंभीरता से देखने और समाधान निकालने की जरूरत है, जैसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में एकजुट होकर कार्रवाई हुई थी. Government और देश को मिलकर इस पर भी ठोस कदम उठाने चाहिए.

हालांकि, शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर ‘आधुनिक भारत’ का क्रेडिट कांग्रेस और India के पहले Prime Minister जवाहर लाल नेहरू को दिया. मीडिया से बातचीत में संजय राउत ने कहा, “जब India स्वतंत्र हुआ, तब देश में एक सुई तक नहीं बनती थी. अब देश अंतरिक्ष तक पहुंच गया है. यह पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह के विजन के कारण संभव हुआ है.”

पीएम मोदी के स्वदेशी (आत्मनिर्भर भारत) के आह्वान को लेकर भी संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ‘स्वदेशी’ का नारा पंडित जवाहर लाल नेहरू का नारा था. देश आधुनिक बना है, यह पंडित नेहरू की देन है.

डीसीएच/