New Delhi, 15 अगस्त . 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली से BJP MP और Actor मनोज तिवारी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. social media पर एक वीडियो संदेश साझा करते हुए उन्होंने Prime Minister Narendra Modi के लाल किले से दिए गए भाषण की जमकर तारीफ की और सभी से इसे सुनने की अपील की.
social media प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में मनोज तिवारी ने कहा, “जय हिंद! मैं अपनी Lok Sabha उत्तर-पूर्वी दिल्ली, शहीदों, पूरी दिल्ली और पूरे देश को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूं. मेरा आप सभी लोगों से आग्रह है कि आज Prime Minister नरेंद्र के लाल किले से दिए गए भाषण को जरूर सुनें. अगर सुना है, तो उसकी समीक्षा करें, और अगर नहीं सुना, तो अवश्य सुनें.”
उन्होंने पीएम मोदी के भाषण को हर वर्ग के लिए प्रेरणादायक बताया. तिवारी ने कहा, “यह भाषण हर भारतीय, चाहे वह गरीब हो, मध्यमवर्गीय हो, शोषित, पीड़ित, वंचित, युवा, महिला, किसान या व्यापारी हो सभी को सुनना चाहिए. यह भाषण गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने, व्यापारियों के लिए सुविधाएं लाने, युवाओं में नई ऊर्जा भरने और GST भरने वालों के लिए बड़ी सौगात देने वाला है.”
तिवारी ने इस भाषण को ‘नए India की शुरुआत’ करार देते हुए कहा कि यह India को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह भाषण किसी Political दल के लिए नहीं, बल्कि हर भारतीय के लिए है. उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए, आपके अपने लिए है. Prime Minister मोदी ने अपने भाषण में आत्मनिर्भर भारत, महिला सशक्तिकरण, तकनीकी प्रगति, और आर्थिक सुधारों पर जोर दिया. उन्होंने देशवासियों से एकजुट होकर India को वैश्विक मंच पर मजबूत करने का आह्वान किया है.”
मनोज तिवारी के अलावा, Actress और BJP MP कंगना रनौत ने भी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और Prime Minister Narendra Modi के भाषण को शानदार बताया. पीएम मोदी के भाषण की तारीफ में कंगना ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की. कंगना ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “क्या स्पीच है!”
Prime Minister मोदी ने अपने भाषण में आत्मनिर्भर भारत, महिला सशक्तिकरण, तकनीकी प्रगति और सांस्कृतिक गौरव जैसे मुद्दों पर बात की. उन्होंने देशवासियों से एकजुट होकर India को विकसित राष्ट्र बनाने का भी आह्वान किया. साथ ही, उन्होंने सैनिकों के बलिदान को नमन करते हुए देश की सुरक्षा और संप्रभुता को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई. इस भाषण में पर्यावरण संरक्षण और युवाओं की भूमिका पर भी विशेष ध्यान दिया गया.
–
एमटी/केआर