Mumbai , 15 अगस्त . 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर Prime Minister Narendra Modi ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. इस मौके पर Actress और BJP MP कंगना रनौत ने social media पर पोस्ट कर पीएम के भाषण को शानदार बताया.
पीएम मोदी के भाषण की तारीफ में कंगना ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की. कंगना ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “क्या स्पीच है!”
Prime Minister मोदी ने अपने भाषण में आत्मनिर्भर भारत, महिला सशक्तिकरण, तकनीकी प्रगति और सांस्कृतिक गौरव जैसे मुद्दों पर बात की. उन्होंने देशवासियों से एकजुट होकर India को विकसित राष्ट्र बनाने का भी आह्वान किया. साथ ही, उन्होंने सैनिकों के बलिदान को नमन करते हुए देश की सुरक्षा और संप्रभुता को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई. इस भाषण में पर्यावरण संरक्षण और युवाओं की भूमिका पर भी विशेष ध्यान दिया गया.
कंगना ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने लिखा, ” देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.”
एक अन्य पोस्ट में कंगना ने इंस्टाग्राम पर फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर्शवीर सिंह ठाकुर की तस्वीर को साझा करते हुए उनकी वीरता को सलाम किया और परम वीर चक्र से सम्मानित होने के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, “अदम्य वीरता और साहस को नमन! जुब्बल शिमला के वीर पुत्र फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर्शवीर सिंह ठाकुर को वीर चक्र से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ में Pakistan के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर India का मस्तक ऊंचा करने वाले वीर को सलाम. हर हिमाचली और हर भारतीय को आप पर गर्व है.”
अपनी बेबाकी के लिए मशहूर Actress कंगना रनौत अक्सर खुलकर बात करती नजर आईं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मोदी Government के आने के बाद से महिलाओं के जीवन में कई बड़े बदलाव आए हैं. उन्होंने शौचालय निर्माण, गैस चूल्हे, बैंक खाते खुलवाने के साथ ही कई काम किए. कंगना के मुताबिक, पीएम मोदी ने महिलाओं के हित में कई शानदार काम किए. वह महिलाओं के हितैषी हैं.
–
एमटी/केआर