राष्ट्रपति ने 127 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी, सम्मानित किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नायक

New Delhi, 14 अगस्त . President द्रौपदी मुर्मू ने India के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र Police बलों के कर्मियों की बहादुरी और समर्पण को सम्मानित करते हुए 127 वीरता पुरस्कार, 40 उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार और 290 मेंशन-इन-डिस्पैच को मंजूरी दी.

भारतीय सेना की नार्दन कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा, कुमाऊं रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह, एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी, एयर मार्शल नागेश कपूर, एयर मार्शल जितेंद्र मिश्रा और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती को सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. तब वह भारतीय सेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन थे. सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद उन्हें सेना में नई जिम्मेदारी मिली. भारतीय सशस्त्र बलों के सफल अभियान के बाद उन्हें डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (स्ट्रैटेजी) के पद पर पदोन्नत किया गया था.

ऑपरेशन सिंदूर के तहत India ने Pakistan और पीओके में कई आतंकी ठिकाने नष्ट किए. भारतीय सेना की इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकी ढेर हुए थे. भारतीय सेनाओं की कार्रवाई से घबराई Pakistanी सेना ने तब डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई से संघर्ष विराम की गुहार लगाई थी.

Thursday को घोषित किए गए वीरता पुरस्कारों में 4 कीर्ति चक्र, 15 वीर चक्र, 16 शौर्य चक्र, 2 बार टू सेना पदक (वीरता), 58 सेना पदक (वीरता), 6 नौसेना पदक, 26 वायु सेना पदक, 7 सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक, 9 उत्तम युद्ध सेवा पदक और 24 युद्ध सेवा पदक शामिल हैं. साथ ही, 290 कर्मियों को मेंशन-इन-डिस्पैच में शामिल किया गया, जिनमें 115 भारतीय सेना के, 5 भारतीय नौसेना के, 167 भारतीय वायुसेना के और 3 बॉर्डर रोड्स डेवलपमेंट बोर्ड के कर्मी शामिल हैं.

भारतीय वायुसेना के अधिकारियों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में उनकी उत्कृष्ट भूमिका के लिए सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया. इसमें वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी, डीजी एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल अवधेश भारती और वेस्टर्न एयर कमांडर एयर मार्शल जीतेंद्र मिश्रा शामिल हैं. स्वतंत्रता दिवस पर, पूर्व वेस्टर्न नेवल कमांडर वाइस एडमिरल एसजे सिंह को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया, वाइस एडमिरल तरुण सोबती को उत्तम युद्ध सेवा पदक और वाइस एडमिरल एवं डीजीएनओ एएन प्रमोद को युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया.

कीर्ति चक्र विजेताओं में कैप्टन लालरिनावमा सैलो (4 पैरा, स्पेशल फोर्सेज), लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी (आर्मी सर्विस कॉर्प्स, 1 सिक्किम स्काउट्स), लांस नायक एम सुंदरम व सिपाही प्रवीण प्रभाकर शामिल हैं.

President द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय कोस्ट गार्ड के 5 कर्मियों को तटरक्षक पदक देने की भी मंजूरी दी. ये पदक उनकी अद्वितीय बहादुरी, कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण और उल्लेखनीय सेवा के लिए हैं. यह घोषणा India की परंपरा को जारी रखती है, जिसमें उसके सैन्य और अर्धसैनिक कर्मियों की बहादुरी और निःस्वार्थ सेवा को सम्मानित किया जाता है, और देश की संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा की रक्षा करने वालों के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है.

जीसीबी/डीकेपी