तरुण चुघ का तंज, सोनिया गांधी का नाम मतदाता सूची में कैसे शामिल हुआ

New Delhi, 14 अगस्‍त . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की नागरिकता को लेकर हमला किया. उन्‍होंने कहा कि वह कई साल तक Prime Minister निवास में विदेशी नागरिकता के साथ रहीं.

उन्‍होंने कहा कि Prime Minister निवास में इटली की नागरिक होकर फर्जी वोट बनाना सबसे बड़ा घोटाला और धोखा था. तरुण चुघ ने कहा कि देश राहुल गांधी से जानना चाहता है कि सोनिया गांधी का नाम मतदाता सूची में कैसे शामिल किया गया, जबकि वह भारतीय नागरिक बनने से पहले विदेशी नागरिक थीं.

उन्‍होंने से बातचीत के दौरान सवाल किया कि राहुल जी देश जानना चाहता है कि आपकी माताजी विदेशी नागरिक रहते हुए कई साल India के Prime Minister के निवास यानी जहां देश के सभी गोपनीय फैसले होते हैं, वहां पर 15 साल तक रहीं. इस कार्यकाल के दौरान 1971 का युद्ध हुआ, उसकी चर्चा वहां होती थी, आपातकाल की तैयारी हो रही थी. इस कार्यकाल में देश के कई महत्‍वपूर्ण फैसले लिए गए. सोनिया गांधी इटली की नागरिक के रूप में पीएम आवास में रहीं. Prime Minister निवास में इटली की नागरिक होकर फर्जी वोट बनाना देश के साथ सबसे बड़ा घोटाला और धोखा था.

उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार झूठ और भ्रम फैला रहे हैं. अगर चाय ही पीना है तो 1971 के वीर सैनिक युद्ध के दौरान पाकिस्‍तान में युद्धबंदी बन गए, उनके परिवार के साथ पीना चाहिए. पाकिस्‍तान के सैनिक तो छोड़ दिए, लेकिन भारतीय सेना के बारे में एक शब्‍द भी नहीं बोले.

उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि चाय ही पीना है तो उनके आवास से कुछ दूरी पर 1984 सिख दंगे की शिकार विधवाओं की कॉलोनी है. कभी उन परिवार के बच्‍चों के साथ भी चाय पीने जाएं. Bhopal गैस कांड के आरोपी को आपके खानदान ने विदेश भगाया था.

उन्‍होंने एसआईआर को लेकर कहा कि Supreme court ने एसआईआर की प्रक्रिया को मतदाता हितैषी बताकर राहुल गांधी सहित इंडी गठबंधन के झूठ और भय की सियासत को खत्‍म कर दिया. राहुल गांधी बिना तथ्‍य और प्रमाण के झूठ गढ़ रहे थे.

एएसएच/एबीएम