दिल्ली में लोगों को जलभराव से निजात मिलेगी : राजा इकबाल सिंह

New Delhi, 14 अगस्त . दिल्ली में Thursday को हुई बरसात के बीच जगह-जगह जलभराव की समस्या पैदा हुई. जलभराव को लेकर विपक्ष ने भाजपा Government पर आरोप लगाया. इस पर एमसीडी मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि पूर्व की Government ने पिछले 10 वर्षों में काम नहीं किया है. दिल्ली की भाजपा Government और एमसीडी मिलकर काम कर रही हैं, और मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि स्थिति पूर्व की Government की तुलना में बेहतर है.

उन्होंने Thursday को से बातचीत में कहा कि अब दिल्ली में जितनी तेजी से पानी जमा होता है, उतनी तेजी से उसकी निकासी भी हो रही है. यह सब दिल्ली Government, Chief Minister रेखा गुप्ता, मंत्रियों, सांसदों और सभी नगर निगम अधिकारियों के प्रयासों का नतीजा है. उनके काम की वजह से मिंटो ब्रिज में जलभराव रुका है. अगर पिछली Government ने दस साल में यह काम किया होता, तो दिल्ली का विकास बेहतर होता और जलभराव नहीं होता.

उन्होंने कालकाजी की घटना पर कहा कि यह दुखद है. कहीं न कहीं देखना पड़ेगा कि ऐसा क्यों हुआ, जो भी जिम्मेदार होगा, उस पर एक्शन होगा.

उन्होंने आवारा कुत्तों के मामले पर कहा कि जो भी Supreme court का फैसला होगा, वह मान्य होगा. हालांकि, हमारी ओर से जो नुकसानदायक कुत्ते हैं, उन्हें सड़कों से हटाया जा रहा है. एक आंकड़े के अनुसार, Wednesday को सड़कों से 150 आवारा कुत्ते हटाए गए.

स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी को लेकर कई राज्यों की नगर निगम की ओर से मांस की दुकान बंद करने के आदेश पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया जा रहा है. हालांकि, जिस प्रकार कांवड़ के दिनों में लोगों ने भाईचारे का संदेश देते हुए मीट की दुकान से दूरी बनाई थी. मुझे विश्वास है कि दिल्ली के लोग खुले में मीट का काम नहीं करेंगे. मुझे लगता है कि किसी आदेश की जरूरत नहीं है. सभी मिलकर रहते हैं और सभी के धर्मों का आदर भी करते हैं.

डीकेएम/एबीएम