New Delhi, 14 अगस्त . जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के चशोती इलाके में बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित लोगों के प्रति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना व्यक्त की. इसके साथ ही दोनों ने आपदा में जान गंवाने वालों के प्रति दुख जाहिर किया है.
पीएम मोदी ने किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना पर चिंता जताई और आश्वासन दिया कि आपदा से प्रभावित लोगों को समय पर सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है. मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और राहत तथा बचाव कार्य में सफलता की कामना करती हूं.”
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बचाव और राहत अभियान जारी है. जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.”
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किश्तवाड़ में बादल फटने से आई बाढ़ को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात की. इसके साथ ही गृह मंत्री ने हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया.
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की घटना पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और Chief Minister से बात की. स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य कर रहा है. एनडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. हम स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और हर परिस्थिति में जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं. जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.”
वहीं, एसडीआरएफ के अधिकारी ने से बातचीत में बताया कि किश्तवाड़ की घटना में 15 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि 50 से ज्यादा घायल हैं. कुछ घायलों को किश्तवाड़ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
–
एसके/एबीएम