Lucknow, 14 अगस्त . उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने Thursday को कहा कि उनकी Government ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ के तहत Prime Minister Narendra Modi के विजन को पूरा करने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारी Government हर हाल में यह सुनिश्चित कर रही है कि जनता के हितों पर किसी भी प्रकार का आघात नहीं हो. हमारी Government की यह कोशिश है कि उत्तर प्रदेश को देश का सबसे विकसित राज्य बनाया जाए. इसी को देखते हुए हमने 24 घंटे सदन चलाने का फैसला किया, क्योंकि हम प्रदेश के विकास को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहते हैं.
डिप्टी सीएम ने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सभी विभागों के मंत्रियों ने विभागवार अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने यह जानकारी दी कि अब तक उनके नेतृत्व में क्या-क्या फैसले लिए गए. हमारी Government यह सुनिश्चित कर रही है कि जनता के हित में फैसले लेने की दिशा में किसी भी प्रकार का विलंब नहीं हो. 2017 से लेकर अब तक हमारी Government की जितनी भी उपलब्धियां हैं, उन्हें हमारी Government ने लोगों के बीच रखा है. हमने प्रदेश के लोगों से यह भी वादा किया है कि जनता के हित के साथ हमारी Government किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि जब 2047 में हम आजादी की 100वीं वर्षगांठ मना रहे होंगे, तब तक India विकसित और उत्तर प्रदेश संपूर्ण विकसित के रूप में स्थापित हो चुका होगा, क्योंकि हमारी Government लगातार प्रदेश के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है. हम लोग इसी व्यवस्था के साथ आगे बढ़ रहे हैं.
उन्होंने Samajwadi Party पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है. इन लोगों ने आज तक प्रदेश की सत्ता में रहते हुए लोगों के हितों के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए. अगर Samajwadi Party अपनी Government के कार्यकाल को देखे, तो इन्हें भ्रष्टाचार, लूट और बलात्कार के अलावा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा. Samajwadi Party सिर्फ राजनीति के लिए जानी जाती है. इस पार्टी ने आज तक सूबे की जनता के हित के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया. आज जब हमारी Government प्रदेश के लोगों के लिए काम कर रही है, तो दुर्भाग्य देखिए कि Samajwadi Party के पेट में दर्द हो रहा है. सपा के इस दोहरे चरित्र को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
वहीं, पूजा पाल की ओर से उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ की तारीफ किए जाने के संबंध में ब्रजेश पाठक ने कहा कि जितने भी लोग प्रदेश का विकास चाहते हैं, वो सभी लोग आज की तारीख में भाजपा के साथ हैं. वो लोग हमेशा ही प्रदेश के हित के बारे में सोचते हैं.
–
एसएचके/एबीएम