New Delhi, 13 अगस्त . राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने Jharkhand के दो अलग-अलग मामलों में स्वत: संज्ञान लिया है. इसे लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने Jharkhand के Police महानिदेशक को पत्र लिखकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
पहली घटना Jharkhand के मेदिनीनगर की है. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि मेदिनीनगर, Jharkhand से आई एक चिंताजनक मीडिया रिपोर्ट में मेले से लौट रही लड़की के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार स्टेशन रोड ओवरब्रिज के पास कुछ आरोपियों ने पीड़िता का अपहरण कर निर्जन स्थान पर यह जघन्य अपराध किया.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने Jharkhand के Police महानिदेशक को पत्र लिखकर सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, त्वरित एवं निष्पक्ष जांच, तथा पीड़िता को निःशुल्क चिकित्सीय व मनोवैज्ञानिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
दूसरी घटना Jharkhand के साहिबगंज की है. इसे लेकर एनसीडब्ल्यू ने ‘एक्स’ पोस्ट में कहा कि साहिबगंज, Jharkhand से आई मीडिया रिपोर्ट में सखी वन स्टॉप सेंटर में रह रही नाबालिग लड़की द्वारा जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है.
इस मामले में विजया रहाटकर ने Jharkhand के Police महानिदेशक को पत्र लिखकर त्वरित व निष्पक्ष जांच कराने तथा आरोप सही पाए जाने पर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.
दोनों मामलों में राष्ट्रीय महिला आयोग ने Police महानिदेशक को तीन दिनों के भीतर कार्रवाई करके रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं.
–
डीकेपी/