धमतरी, 13 अगस्त . अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप की ओर से India पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है. वहीं, Prime Minister Narendra Modi ने सार्वजनिक मंच से यह घोषणा की है कि कृषि प्रधान देश India में किसान सर्वोपरि हैं और मैं किसानों के साथ खड़ा हूं. किसानों का अहित नहीं होने दूंगा.
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के भारतीय किसान संघ के साथ-साथ किसान भी पीएम मोदी के समर्थन में हैं. किसानों का साफ तौर पर कहना है कि Prime Minister मोदी जो कहते हैं, वह करते हैं. उन्होंने हमेशा किसानों का साथ दिया है. हम किसान भी उनके साथ हैं और उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे.
पशुपालक माही साहू ने से बातचीत में कहा कि Government अमेरिका के दबाव में आने वाली नहीं है और Prime Minister मोदी किसान, पशुपालक और मछुआरों के हितों में फैसला लेते हैं. पीएम मोदी ने किसानों के उत्पादों के लिए स्थानीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने के लिए कहा है. यह Government की तरफ से लिया गया बहुत अच्छा फैसला है. केंद्र Government कई तरह की किसान हितकारी योजनाएं चला रही है. आज का हमारा देश पहले जैसा नहीं रहा है. उन्होंने किसानों से एकजुट होकर पीएम के साथ खड़े रहने की अपील की है.
डेयरी संचालक और किसान ढालू साहू ने कहा कि हम डेयरी का संचालन कर जीवनयापन कर रहे हैं. अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप ने India पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है, वह बिल्कुल गलत है. Prime Minister ने देशवासियों के हित में जो फैसला लिया है, वह स्वागतयोग्य है.
एक अन्य किसान ने कहा कि हम पीएम मोदी के हर फैसला का समर्थन करते हैं और देश का हर नागरिक उनके साथ खड़ा है.
व्यापारी प्रकोष्ठ के सदस्य उत्तम जैन ने कहा कि अमेरिका की ओर से टैरिफ को लेकर बार-बार दी जा रही धमकियां गलत हैं. हमारे Prime Minister मोदी देश और किसानों के हितों को लेकर बेहद चिंतित हैं. वह India के हर नागरिक के हित के लिए काम करते हैं और किसी के आगे नहीं झुकेंगे.
एक अन्य युवा किसान ने कहा कि पिछले पांच साल से मछली पालन का काम कर रहा हूं. अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ की धमकी देकर दबाव बनाया जा रहा है, यह देश और किसानों के लिए नुकसान देने वाला है. पीएम मोदी ने किसानों के हित में फैसला लिया है.
–
एएसएच/एबीएम