New Delhi, 13 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने Rajasthan के दौसा में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने श्रद्धालुओं की मौत पर शोक जताया. इसके साथ ही उन्होंने हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों को Prime Minister राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की.
Prime Minister कार्यालय (पीएमओ) ने पीएम मोदी के हवाले से social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”Rajasthan के दौसा में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. Prime Minister राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.”
इससे पहले Rajasthan के Chief Minister भजनलाल शर्मा ने दौसा सड़क हादसे पर दुख जताते हुए social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”दौसा में भीषण सड़क हादसे में जनहानि का समाचार अत्यंत दु:खद है. जिला प्रशासन को घायलों का त्वरित एवं समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”
Rajasthan की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, ”दौसा-मनोहरपुर रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिवारों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें. हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं.”
दौसा में पिकअप और कंटेनर के बीच तेज टक्कर हो गई. यह हादसा दौसा-मनोहरपुर रोड पर बापी के पास हुआ, जब लोग खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे थे. इस भीषण सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. यह टक्कर इतनी तेज थी कि 10 की मौके पर मौत हो गई, जिसमें 7 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं. वहीं, एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
–
एसके/