Mumbai , 13 अगस्त . अभिनेत्री दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की अपकमिंग कॉमेडी थ्रिलर फिल्म ‘एक चतुर नार’ के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट के साथ इसका पहला मोशन पोस्टर जारी कर दिया है.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसमें उनके साथ नील नितिन मुकेश नजर आ रहे हैं. पोस्टर जारी कर दिव्या ने कैप्शन में लिखा, “चाल अनेक, लेकिन चतुर सिर्फ एक. ‘एक चतुर नार’ की होशियारी शुरू होगी 12 सितंबर से सिनेमाघरों में.”
इसी के साथ ही अभिनेता नील ने भी फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर रिलीज करते हुए लिखा, “समझने में थोड़ा समय लगेगा… लेकिन जब तक समझोगे, तब तक देर हो चुकी होगी. ‘एक चतुर नार’ की होशियारी शुरू 12 सितंबर से.”
फिल्म ‘एक चतुर नार’ के पहले लुक में दिव्या खोसला एक बिल्कुल नए अंदाज में नजर आ रही हैं. इस लुक में वह समझदारी, आकर्षण और चालाकी से भरी दिख रही हैं. वहीं, नील नितिन मुकेश का मजेदार और अलग अंदाज उनके फैंस को हैरान कर रहा है.
यह फिल्म ‘टी-सीरीज’ के बैनर तले बनी है और ‘मेरी गो राउंड स्टूडियोज’ द्वारा प्रोड्यूस की गई है. फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है और इसे उमेश शुक्ला, आशीष वाघ और जीशान अहमद ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश मुख्य भूमिकाओं में हैं, और यह 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अभिनेता नील नितिन मुकेश के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी टीवी सीरीज ‘है जुनून! ड्रीम, डेयर, डॉमिनेट’ रिलीज हुई है, जिसका निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है और इसे जिओ क्रिएटिव लैब्स के बैनर तले बनाया गया है.
इस सीरीज में नील नितिन मुकेश और जैकलीन फर्नांडीस मुख्य भूमिका में हैं. इनके साथ बोमन ईरानी, सिद्धार्थ निगम, प्रियांक शर्मा, सुमेध मुद्गलकर, कुणाल अमर, मोहन पांडे, एलिशा मेयर, संचित कुंद्रा, सैंटाना रोच, देवांग्शी सेन, आर्यन कटोच, अनुषा मणि, भाविन भानुशाली, युक्ति थरेजा, अर्नव मगू और साची बिंद्रा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं.
यह शो आत्म-खोज की कहानी को नए तरीके से दिखाता है, जिसमें आज की युवा पीढ़ी की भावनाओं, जुनून और सोच को गहराई से पेश किया गया है. इसकी कहानी में दो ग्रुप्स के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलता है. कहानी में दो गुटों, सुपरसोनिक्स और मिसफिट्स, के बीच रोमांचक टकराव दिखाया गया है, जो दर्शकों को बांधे रखता है.
दिव्या को स्क्रीन पर पिछली बार एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सावी’ में देखा गया था, जिसका निर्देशन अभिनय देव ने किया था. इस फिल्म में अनिल कपूर ने गेस्ट अपीरियंस किया था, जबकि दिव्या और हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिका में थे.
यह फिल्म पौराणिक कहानी सावित्री और सत्यवान से प्रेरित है. इसमें एक साधारण सी घरेलू महिला की कहानी दिखाई गई है, जो अपने पति को इंग्लैंड की एक हाई-सिक्योरिटी जेल से छुड़ाने की कोशिश करती है. यह फिल्म 2008 में बनी फ्रेंच फिल्म ‘एनीथिंग फॉर हर’ का रीमेक है.
कहानी में दिखाया गया है कि एक पत्नी कैसे अपने पति को जेल से निकालने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाती है, क्योंकि उसका पति अपनी बॉस की हत्या के झूठे आरोप में जेल में बंद होता है.
–
एनएस/जीकेटी